गोरखपुर (ब्यूरो)।नंदानगर एयरफोर्स और मोहद्दीपुर स्थित रामगढ़ताल जल निगम एसटीपी के पास जमीन मिल गई है। पांच-पांच एमवीए का बनने वाले सब स्टेशन के लिए पहले ही टेंडर हो चुका है। इसके लिए करीब 10करोड़ रुपए आवंटित भी किए गए है। अब जाकर राह आसान हो गई है। उधर तिवारीपुर, लहसड़ी बंधा और नौसड़ के पास सबस्टेशन बनाए जाने हैं। इसके लिए भी जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।
20 करोड़ रुपए अलॉट
तीन साल पहले बिछिया और दिव्यनगर में पांच-पांच एमवीए का सबस्टेशन बनाने के लिए करीब 20 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। टेंडर भी निकाला जा चुका था। ठेकेदार को भी नामित कर दिया गया है। बिछिया और दिव्यनगर एरिया में बनने वाले इन बसस्टेशन के लिए जो जमीन पहले चिन्हित की गई थी, विवाद के कारण वह हाथ से निकल गई। इसके बाद भी जमीन की तलाश जारी रही। जमीन मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद इलाके के लोगों को लो वोल्टज और हाई वोल्टेज से निजात मिल जाएगी।
सिटी तीन और बनेंगे बिजली घर
लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम नए तीन और बिजली घर बनाने जा रहा है। इसमें तिवारीपुर, लहसड़ी बंधा और नौसड़ के पास पांच-पांच एमवीए का सबस्टेशन बनाया जाएगा। रीवैम्प्ड स्कीम के तहत यह कार्य किए जाएंगे। सबस्टेशन बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। जमीन मिलने ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सबस्टेशन बनने से इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
सबस्टेशन बनाने के लिए दो जगह जमीन चिन्हित की गई है। साथ ही तीन और सबस्टेशन बनाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
- ई। यूसी वर्मा, एसई शहर