-2862 स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम
GORAKHPUR: यूपी बोर्ड एग्जाम में ट्यूज्डे को जहां ख्8म्ख् स्टूडेंट्स अबसेंट रहे, वहीं दो स्टूडेंट नकल करते पकड़े गए। ट्यूज्डे को फर्स्ट मीटिंग में हाईस्कूल का संगीत गायन का पेपर था। जिसमें ब्फ्7 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। मगर एग्जाम देने फ्7भ् स्टूडेंट पहुंचे। वहीं इंटरमीडिएट का अर्थशास्त्र का पेपर था। जिसमें करीब 8क्7फ् स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मगर एग्जाम देने 7म्ख्9 स्टूडेंट्स पहुंचे। भ्ब्ब् स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। सेकेंड मीटिंग में फिजिक्स का फर्स्ट पेपर का एग्जाम था। सेकेंड मीटिंग में फ्ख्9ब्8 स्टूडेंट्स में फ्0म्90 स्टूडेंट्स एग्जाम देने सेंटर पर पहुंचे। मतलब ख्ख्भ्म् स्टूडेंट्स अबसेंट रहे। फ्लाइंग स्कॉट की टीम लगातार निरीक्षण करती रही। उरूवा बाजार के दुगहरा स्थित मोतीलाल इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक ने एक स्टूडेंट को नकल करते पकड़ लिया। जबकि बेलघाट के पिपरसंडी स्थित भारती इंटर कॉलेज में निरीक्षण कर रहे सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने एक स्टूडेंट को नकल करते पकड़ा।
-------------
ख्भ्.0ख्.क्भ्
फर्स्ट मीटिंग
हाईस्कूल - कंप्यूटर केवल प्रश्नपत्र
इंटरमीडिएट - एग्रीकल्चर
सेकेंड मीटिंग
इंटरमीडिएट - मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्क शास्त्र-सेकेंड पेपर
ख्म्.0ख्.क्भ्
फर्स्ट मीटिंग
हाईस्कूल - गणित केवल प्रश्नपत्र, प्रारंभिक गणित केवल प्रश्नपत्र, होमसाइंस केवल प्रश्नपत्र
इंटरमीडिएट - चित्रकला
सेकेंड मीटिंग
इंटरमीडिएट - फिजिक्स सेकेंड
-----------
एक्सपर्ट कमेंट (ख्म्.0ख्.क्भ्)
मैथ्स (हाईस्कूल)
-छोटे-छोटे क्वेश्चन क्रम से करें। जो न आए, उसे छोड़ दें, समय बर्बाद न करें।
-निदेशांक ज्यामिति और मेंसुरेशन के सूत्रों को अच्छी तरह लर्न करने के साथ रिवीजन कर लें।
-ज्यामितीय में त्रिभुज के अंत: एवं परिगत वृत्त की रचना, दो वृत्तों की अनुस्पर्श रेखाएं, त्रियक की अनुस्पर्श रेखाएं जरूर पढ़ें।
-सामान्तर, माध्य, माध्यिका और बहुलक का जरूर रिवीजन करें।
सरफराज अहमद, टीचर मैथ्स
------
फिजिक्स सेकेंड (इंटरमीडिएट)
-सभी फॉर्मूले अच्छे से रिवीजन कर लें
-इलेक्ट्रानिक्स में ट्रांजिस्टर से एंप्लीफायर बनाने से संबंधित क्वेश्चन अधिक आते हैं।
-पीएन जंक्शन से फुल वेग रेस्टिफायर पर ध्यान दें
-लाइट में यंग का प्रयोग में बिग क्वेश्चन के साथ न्यूमेरिकल भी आते हैं।
-इलेक्ट्रीसिटी में सर्किट पर न्यूमेरिकल का ध्यान रखें
-नाभिक, परमाणु से जुड़े छोटे क्वेश्चन अधिक आते हैं
-एक खंड के सभी क्वेश्चन एक क्रम में सॉल्व करें।
मंजूर आलम, टीचर फिजिक्स