- DDUGU सेंट्रल लाइब्रेरी में एक स्टूडेंट की पिटाई करने का है आरोप

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू प्रशासन ने कैम्पस में गुंडागर्दी करने वाले अपने दो स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। चीफ प्राक्टर ने यह कार्रवाई करते हुए सभी विभाग को सूचना दी है कि यदि कोई भी छात्र गुंडागर्दी करता हुआ पाए जाए तो उसकी तत्काल सूचना दी जाए। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हॉस्टल्स व कैम्पस में इस तरह की गतिविधियों में लिप्त रहने वाले स्टूडेंट्स में दहशत है।

9 नवंबर को हुई पिटाई

9 नवंबर की दोपहर 1.30 बजे यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ रहे योगेश की नागेश्वर और अरुण वर्मा ने पिटाई कर दी। योगेश ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस मामले में कैंट थाने में केस रजिस्टर्ड कराया। जिसके बाद कैंट पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी की तरफ से भी जांच चल रही है। शनिवार को चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय ने बीए सेकेंड इयर के छात्र योगेश प्रताप सिंह से मारपीट करने के आरोप में नागेश्वर सिंह और अरुण वर्मा को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।

प्रॉक्टर आफिस को दें सूचना

वहीं चीफ प्रॉक्टर ने सभी विभागों के हेड को भी सूचना भेजी है कि उनके विभाग में अगर कोई स्टूडेंट्स मारपीट करता है तो इसकी सूचना तत्काल वह प्राक्टर ऑफिस को दें। इस मामले में स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि नागेश्वर सिंह और अरुण वर्मा ने योगेश की पिटाई की थी। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ विवेचना पूरी कर ली गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।