GORAKHPUR : सिटी के सूरजकुंड और नंदानगर में रेलवे क्रॉसिंग बैरियर से गाडि़यां टकरा गई, इससे बैरियर को काफी नुकसान हुआ। गाडि़यां टकराने की वजह से वहां का अवागमन बधित रहा और गाडि़यों को कॉशन पर निकाला गया। एरिया मैनेजर जेपी सिंह ने बताया कि सुबह 9.फ्0 पर टेंपो नंदानगर क्रॉसिंग पर टकरा गई थी, जिससे बैरियर टूट गया। तत्काल ऑटो को रेलवे ने अपने कब्जे में ले लिया और क्0.भ्भ् पर बैरियर की मरम्मत कराकर इसे दोबारा ठीक किया गया। वहीं दूसरी ओर सैटर्डे इवनिंग 7.भ्0 पर अयोध्या पैसेंजर आ रही थी, जिसकी वजह से सूरजकुंड गेटपर लगा बैरियर बंद होने लगा। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप बैरियर से टकरा गई। जिससे बैरयिर टूट गया। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इससे रेलवे को करीब क् लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस दौरान गुजरने वाली गाडि़यों को कॉशन पर चलाया गया। रात करीब 9.फ्0 बजे बैरियर को दोबारा रिपेयर किया जा सका।