- बसंतपुर खास में दो कक्षीय भवन का उद्धाटन
GORAKHPUR:प्राथमिक स्कूल बसंतपुर खास में सोमवार को नजारा बदला-बदला था। दो नये कमरों के मिलने से बच्चे चहक रहे थे। उद्धाटन कार्यक्रम के लिए सुबह से तैयारी की गई थी। बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ। राधा मोहनदास अग्रवाल ने नई बिल्डिंग का इनागरेशन किया।
नगर के सभी विद्यालय हो चकाचक
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर विधायक ने कहा कि नए कमरे में बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा। इसलिए नगर क्षेत्र के सभी विद्यालय चकाचक होने चाहिए। विधायक ने आश्वासन दिया कि सिटी के सभी प्राइमरी स्कूलों में जर्जर भवन की जगह नई बिल्डिंग होनी चाहिए। विधायक ने कहा टीचर्स को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।
बच्चों ने प्रस्तुत किए कल्चरल प्रोग्राम
कार्यक्रम में बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किया। कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावत पाठशाला के प्रधानाचार्य औबैदुल्लाह चौधरी ने संबोधित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य नाजबानू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर अंजू चौधरी, बीएसए ओम प्रकाश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा, वीरेंद्र अग्रहरी, आसिम रउफ, शबीउल हसन आजमी, अजय शंकर श्रीवास्तव, पारसनाथ कुशवाहा, बृजनंदन, जिल्लुर्रहमान सहित कई लोग मौजूद रहे।