- कैंपियरगंज एरिया में महिला की हत्या
- गोला में बदमाशों ने मर्डर के बाद जलाया चेहरा
GORAKHPUR : जिले में दो जगहों पर मर्डर से सनसनी फैल गई। कैंपियरगंज एरिया में बदमाशों ने महिला की हत्या करके डेड बॉडी जंगल में फेंक दी। गोला एरिया में ब्रह्माभोज में शामिल होने गए अधेड़ की जान ले ली। खेत में डेड बॉडी मिलने से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। कच्ची पीने के विवाद में मर्डर का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पब्लिक का गुस्सा देखकर पुलिस ने कच्ची करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया।
गला दबाकर फेंक गए महिला की डेड बॉडी
कैंपियरगंज एरिया में अलगटपुर के पास जंगल हैं। फ्राइडे मार्निग कुछ लोग जंगल की तरफ गए। उन लोगों ने एक महिला की डेड बॉडी देखकर शोर मचाया। पब्लिक की भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई पहचान नहीं पाया। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला की गला दबाकर हत्या करने के सबूत मिले। महिला के एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया। गांगी बाजार निवासी कमलेश मौके पर पहुंचे। पुलिस को बताया कि महराजगंज जिले के कोतवाली एरिया स्थित चेहरी निवासी मोतीलाल की पत्नी पुष्पा की डेड बॉडी है। रिश्ते में पुष्पा उनकी सास लगती हैं। पुलिस का कहना है कि महिला अपने पति से अलग महुअवा ढाला में किराये पर कमरा लेकर रहती थी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कच्ची के अड्डे पर झगड़े में गई जान
गोला एरिया के गोपालपुर, हटवा निवासी संतू की डेड बॉडी खेत में मिली। फ्राइडे मार्निग कच्ची कारोबारियों के अड्डे से थोड़ी दूर डेड बॉडी देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। संतू के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। थर्सडे इवनिंग वह ब्रह्माभोज में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। फैमिली मेंबर्स के साथ पहुंचे लोगों ने कच्ची कारोबारियों पर हत्या का आरोप लगाया। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर सीओ डीएन शुक्ला मौके पर पहुंचे। लोगों ने कहा संतू के दो बेटे और चार बेटियां हैं। इसलिए फैमिली को मुआवजा मिलना चाहिए। एसडीएम गोला नंदलाल ने मदद का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। लोगों ने आरोप लगाया कि कच्ची की भट्ठियों पर जुटने वाले लोग बवाल करते हैं। कारोबार खत्म कराने के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की।
दोनों मामलों में पुलिस कार्रवाई कर रही है। कैंपियरगंज में महिला की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ जाएगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण