- मानीराम में मानसिक रोगी ने चलाई कार

- कोहरे में दो राहगीरों की चली गई जान

GORAKHPUR: कोहरे की वजह से अलग- अलग जगहों पर हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थर्सडे दोपहर मानसिक रोगी ने मानीराम में कार दौड़ा दी। इससे आपस में कई व्हीकल टकरा गए। घटना से रोड पर अफरा तफरी मच गई। बाइक सवार राहगीर घायल हो गए।

भाई का उपचार कराने आ रहे थे गोरखपुर

सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया एरिया स्थित बरपुर गौरा निवासी डॉक्टर अकील के भाई शकील की मानसिक रोगी बताए जाते हैं। थर्सडे को अपनी कार से डॉक्टर अकील अपने भाई और पिता के साथ गोरखपुर आ रहे थे। मानीराम में पहुंचे तो चाय की तलब लग गई। डॉक्टर अकील अपने पिता अबू शमा और भाई शकील के साथ चाय पीने लगे। अचानक ही शकील उठा और कार लेकर आगे बढ़ गया। पवित्रा डिग्री कालेज के सामने पहुंचा तभी कार बेकाबू हो गई। पुलिस की जिप्सी से टकराने से बची। बाइक सवार बरगदवां, आवास विकास कालोनी निवासी रविंद्र घायल हो गया। कार की टक्कर से वह झाड़ी में जा गिरा। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।

अलग- अलग जगहों पर एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत

खोराबार एरिया के कुसम्ही जंगल स्थित गोरयाबीर मंदिर के पास एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। थर्सडे इवनिंग गौरीमंगलपुर निवासी जय दुर्गेश यादव और फिरंगी कुसम्ही बाजर से लौट रहे थे। करीब चार बजे जंगल में कुशीनगर से गोरखपुर आ रही हमीरपुर डिपो की बस ने पीछे से टक्कर मार दिया। एक्सीडेंट में जयदुर्गेश की मौत हो गई। फिरंगी घायल हो गया। उधर, वेंस्डे नाइट चिलुआताल एरिया के चिऊटहा पुल पर किसी व्हीकल की चपेट में आने से युवक की जान चली गई। चिलुआताल एरिया के जंगल नुरुद्दीनचक उर्फ संझाई निवासी अशोक चौहान किसी काम से जंगल कौडि़या गया। वेंस्डे नाइट वह लौट रहा था। कोहरे में वह किसी व्हीकल की चपेट में आ गया। थर्सडे मार्निग लोगों को एक्सीडेंट की जानकारी हुई।