- अज्ञात कारणों से लगी आग, अनाज, कपड़े सब जलकर राख
BANSGAON: बांसगांव क्षेत्र के महिलवार में बुधवार को दोपहर में लगी आग में दो सगे भाइयों के घर जल गए। टीन शेड वाले घर के अंदर रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। कुछ ही देर में दोनों परिवारों की छत छिन गई और वे खुले आसमान तले आ गए। देर शाम तक मुकामी लेखपाल ने पहुंचकर क्षति का आकलन किया। हालांकि मौके पर कोई राहत नहीं मिली है।
दो गायें भी झुलसीं
महिलवार गांव निवासी पड़ोही व जोखन सगे भाई हैं। खपरैल व टीनशेड के मकान में रह रहे थे। बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। पछुआ हवा के चलते आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया। गांव के सारे लोग आग बुझाने में लगे रहे लेकिन दोनों घरों में रखे सारे सामान जल गए। दोनों भाइयों के दरवाजे पर बंधी एक-एक गांय भी झुलस गई। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर एसडीएम मोतीलाल सिंह ने क्षति का आकलन करने के लिये क्षेत्रीय लेखपाल को तत्काल मौके पर भेजा। लेखपाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी।