- बचाव करने वाले पुलिस वाले से भी की धक्कामुक्की
- सपा नेता के करीबी ने मचाया आतंक
SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी एक व्यक्ति को सपा नेता के करीबी मनबढ़ ने रविवार को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। युवक के लहूलुहान हो जाने पर पुलिस की आत्मा जगी और बचाव करने उतरी तो मनबढ़ ने एक पुलिस वाले के साथ भी धक्कामुक्की कर ली। इतना कुछ होने के बाद भी युवक पर केस दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का सुलह करा दिया।
शनिवार को भी पीटा था
वार्ड नंबर एक निवासी सुनील गुप्ता जिगिना चौराहे पर परिवार के साथ रहते हैं। मकान से सटे सुग्रीव का मकान है। शनिवार की शाम सात बजे सुग्रीव ने सुनील से कहा कि उसके मकान पर पत्थर क्यों फेंका। सुनील ने पत्थर फेंकने की बात से इनकार किया तो वे वे बिगड़ गए। सुनील की पत्नी किरन ने बीच बचाव किया तो सुग्रीव उसे घसीटता हुआ घर के अंदर घुस गया। बुरी नियत से उस पर झपटा तो सुनील उससे भिड़ गया। इसके बाद सुग्रीव ने अपने पिता आद्या और भाई को भी बुला लिया। तीनों ने मिलकर सुनील और उसकी पत्नी किरन की पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए तो मनबढ़ चले गए।
तहरीर पर पहुंची पुलिस
सुनील ने मारपीट की घटना की तहरीर थाने में जाकर दी। तहरीर में उसने बताया कि आरोपी आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं और शनिवार को उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया। वे उसकी पत्नी को गलत नीयत से घर के अंदर खींच ले गए थे। पड़ोसियों के पहुंच जाने के कारण उनलोगों की जान बच पाई। तहरीर मिलने के बाद रविवार को सुबह 11 बजे पुलिस सुग्रीव के घर पहुंची।
पुलिस को देख हुआ पागल
पुलिस ने इस बाबत सुग्रीव के पिता आद्या से पूछताछ की तो उसे अपने घर पुलिस का आना नागवार गुजरा। वह गुस्से से पागल हो गया और पुलिस की मौजूदगी में ही सुनील से जूझ गया। उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस पहले देखती रही। इसके बाद जब पुलिस ने बचाव की कोशिश की तो पुलिस वाले को भी धक्का दे दिया। बीच-बचाव में पुलिस वाले की वर्दी में खून लग गया। इतना सबकुछ होने के बाद भी देर शाम मामला मैनेज हो गया। दबाव के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह करा दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस गई थी। दोनों पक्षों के बीच बिना किसी दबाव के मामला सुलझ गया।
राजकुमार सिंह, एसओ सहनजवां