- पुलिस ने शांत कराया मामला, कभी भी हो सकता है संघर्ष
KUSAMHI BAZAR: खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही फॉर्म में 55 डिस्मिल जमीन को लेकर सोमवार को दो गुट आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर खोराबार पुलिस पहुंच गई और स्थिति संभाल लिया। वरना दर्जनों की संख्या में असलहों के साथ पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों के मंसूबे ठीक नहीं थे। अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और आगे संघर्ष की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
बन रही थी बाउंड्री
कुसम्ही फॉर्म में जमीन के एक टुकड़े की विजय प्रताप सिंह पुत्र कुंवर प्रताप सिंह, निवासी अराजी मतौनी अपनी जमीन बताकर उसकी बाउंड्री करा रहे थे। तभी हरेन्द्र जायसवाल, निवासी देवरिया दलबल के साथ जमीन पर पहुंच गए। उन्होंने उसे अपना जमीन बताते हुए काम रोकने को कहा। सूचना मिलते ही विजय के पक्ष से भी भी दर्जनों लोग पहुंच गए।
लहराए असलहे
दोनों पक्ष के लोगों की ओर से असलहे निकल गए और खूनी संघर्ष की आशंका हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत खोराबार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष को मंगलवार को थाने बुलाया है। हिदायत दी कि जब तक मामला क्लियर नहीं हो जाता कोई भी पक्ष निर्माण न कराए।
जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा है उसका नंबर 668 है। जमीन विजय प्रताप के नाम से ही बैनामा है। हरेन्द्र जायसवाल की जमीन दूसरे जगह पर है।
- श्याम सुंदर गुप्ता, हल्का लेखपाल