- कचहरी बस स्टेशन पर हुई मौत

- टेंपो से उतरते ही फोर व्हीलर ने मारी टक्कर

JHANGHA/BELIPAR: जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। कैंट एरिया में कचहरी बस स्टैंड के पास महिला की तेज रफ्तार वाहन से टक्कर में जान चली गई। जिला अस्पताल में भर्ती भाई से वह मिलने जा रही थी। उधर बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने राहगीर की जान ले ली।

अस्पताल में एडमिट है भाई

झंगहा एरिया के ओझौली निवासी ओम प्रकाश के पैर में कुल्हाड़ी से चोट लगी है। करीब आठ दिनों से उनका उपचार जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में चल रहा है। ओम प्रकाश की बहन शिल्ली की शादी चौरीचौरा के केवलाचक निवासी राम प्रकाश से हुई थी। शनिवार की दोपहर शिल्पी अपने 10 माह की बेटी के साथ भाई से मिलने गोरखपुर आ रही थी। टेंपो पकड़कर वह कचहरी बस स्टेशन पर पहुंची। दोपहर करीब पौने 12 बजे वह टेंपो से उतर रही थी। तभी सामने आ रही फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। शिल्पी की गोद से बेटी दूर जा गिरी। टक्कर से शिल्पी के सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस को सूचना दिए बिना घरवाले डेड बॉडी लेकर चले गए।

एक्सीडेंट में गई जान

बेलीपार एरिया के कटया में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में राहगीर की मौत हो गई। घटना दोपहर में करीब सवा दो बजे हुई। करजही निवासी बलदेव अपने परिचित मोनू के साथ बाइक से गोरखपुर आ रहा था। कटया से थोड़ी दूर स्थित एक ईट भट्ठे के पास पहुंचा। ईट भट्ठे की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। एक्सीडेंट में बलदेव की जान चली गई। उधर गोला एरिया के गोपालापुर का नीरज शाह घायल हो गया। बाइक से वह गोरखपुर आ रहा था। नगवा जैतपुर में किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी। घायल नीरज को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।