- सहजनवां के बड़गहन के पास हादसे में बाइक सवार की मौत

- पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई कार, 3 कांवडि़ए हुए घायल

- बाइक से भिड़ा टेंपो, आधा दर्जन हुए घायल

GORAKHPUR : जिले की सड़कों पर रफ्तार का कहर जारी है। सहजनवां, एयरफोर्स और चौरीचौरा एरिया में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मौके से ड्राइवर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बाइक से भिड़ा वाहन, 2 की मौत

सहजनवां के भतवल निवासी स्व। घनश्याम की पत्‍‌नी शीला अपने भांजे सुग्रीव के साथ मंडे मार्निग राजघाट पुल पर पति की अस्थियां विसर्जित करने गई थी। दोनों घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बड़गहन गांव के समीप पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुग्रीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि शीला को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि मशीला के पति घनश्याम की 15 दिन पहले बीमारी से मौत हुई थी। उसके दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इसमें से बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।

पेड़ से टकराई कार, 3 कांवडिए घायल

एयरफोर्स के नजदीक मंडे दोपहर करीब 12.30 बजे बाइक को बचाने के चक्कर में एक कार रोड किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन कांवडि़ए घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गगहा एरिया के हाटा बाजार निवासी कमलेश गुप्ता, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार जायसवाल और दुर्गेश मौर्या कार में सवार होकर पिपराइच के मोटेश्वर शिव मंदिर दर्शन करने गए थे। मंडे मार्निग कार से कुसम्ही जंगल स्थित बुढि़या माता मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। मनोज कार चला रहे थे। हादसे में दुर्गेश बाल-बाल बच गया। एयरफोर्स के जवानों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बाइक-टेंपो भिड़ंत में आधा दर्जन घायल

चौरीचौरा एरिया के बदुरहिया चौराहे के पास मंडे मार्निग बाइक व टेंपो की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सीवान के गुठनी निवासी घनश्याम अपने बाबा बच्चा वर्मा के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के घर चौरीचौरा आये थे। मंडे मार्निग वह देवरिया जा रहे थे। इसी दौरान देवरिया से चौरीचौरा के लिए आ रही टेंपो ने बदुरहिया चौराहे के पास बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घनश्याम, बच्चा वर्मा और टेंपो सवार मार्कडेय द्विवेदी, बिकाऊ समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

राजकुमार सिंह, एसओ सहजनवां