- कैंपियरगंज, बड़हलगंज में हुई दुर्घटनाएं
- इंजीनियर की कार को ट्रक ने मार दा टक्कर
- बाइक सवार को तेज वाहन ने रौंदा
GORAKHPUR: जिले में मंगलवार को दो दर्दनाक सड़क हादसों ने हाहाकार मचा दिया। कैंपियरगंज एरिया के महावनखोर में हुई ट्रक और कार की टक्कर में जहां जूनियर इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, बड़हलगंज कस्बे के पटनाघाट पुलिस चौकी के पास बाइक सवार को बेकाबू वाहन ने कुचल दिया। इसकी सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
साइट पर गए थे इंजीनियर
खोराबार एरिया के तारामंडल, कैलाशपुरी निवासी राम नरेश उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन विभाग में जूनियर इंजीनियर थे। सोनौली हाइवे पर चल रहे एक साइट कार्य की जिम्मेदारी उनके पास थी। मंगलवार सुबह उन्हें साइट पर विजिट करना था। उन्होंने अपने परिचित बांसगांव एरिया के अमवा उर्फ कपरपुरवा निवासी विनोद यादव को बुलाया। वे कार लेकर पहुंचे तो दोनों साइट के लिए रवाना हो गए।
लौटते समय हुआ हादसा
कामकाज देखकर जूनियर इंजीनियर और विनोद गोरखपुर लौट रहे थे। वे महावनखोर के पास पहुंचे तभी ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जाने लगी। पब्लिक की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मच गया कोहराम
जूनियर इंजीनियर और विनोद की मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के लोगों पर पहाड़ टूट पड़ा। एक बेटा व दो बेटियों के पिता रामनरेश जल्दी घर लौटने की बात कहकर निकले थे। जेई की मौत की जानकारी पाकर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और शुभचितंकों का उनके घर जमावड़ा लग गया।
बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
वहीं, दूसरी दुर्घटना में बड़हलगंज कस्बे के पटनाघाट पुलिस चौकी के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। घटना दोपहर करीब पौने तीन बजे हुई। एक्सीडेंट से गुस्साए लोगों ने ट्रक रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया। मृतक की पहचान मऊ जिले के दोहरीघाट, दरगाह निवासी रामशीष यादव के रूप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रामआशीष को रुपए की जरूरत पड़ी। बाइक लेकर वे बड़हलगंज कस्बे में एटीएम से रुपए निकालने जा रहे थे। पटनाघाट पुलिस चौकी के पास बरहज मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक में बाइक फंसने से वे काफी दूर तक घसिटते रहे। दुर्घटना होते ही भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया।