- दोपहर 2 बजे गाजीरौजा में हुई घटना

- एक सप्ताह पहले एक समुदाय के एक व्यक्ति ने घर के सामने लगाया था बरगद का पौधा

- दूसरे समुदाय के कुछ लोग आकर पौधे को उखाड़ने लगे, मौके पर पीएसी तैनात

GORAKHPUR: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के गाजीरौजा तिराहे पर बरगद का पौधा लगाने को लेकर दो समुदाय फ्राइडे की दोपहर आमने-सामने आ गए। अचानक विवाद की सूचना मिलते ही तिवारीपुर पुलिस के साथ ही साथ पीएसी लगा दी गई। घर के मालिक का कहना था कि हम छाया के लिए पौधा लगाए थे। कुछ लोग आज दोपहर को आए और विवाद करने लगे। उन लोगों ने कहा कि यह कुछ दिन में पूजा स्थल बन जाएगा, इसलिए यहां पेड़ नहीं लग सकता है। मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाया और बरगद की जगह पाकड़ का पौधा लगाकर मामले को शांत किया।

पूजा स्थल बनने की आशंका जता उठाई थी आपत्ति

बरगद का पौधा लगाने का विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि एक तो सकरा रोड है। यहां लगा पौधा पेड़ बनेगा तो आने वाले समय में यह पेड़ बनकर जाम का कारण बन जाएगा। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि जब यह पौधा बढ़ा होगा तो लोग चबूतरा बना देंगे और उसके बाद पूजा स्थल बना देंगे। ऐसे में एक तो पहले से सकरी जगह पर पेड़ और पूजा स्थल बन जाने से और अधिक सकरा हो जाएगा।

एक सप्ताह पहले लगा था पौधा

पौधा लगाने वाले पक्ष का कहना है कि गेट के बाहर जगह होने के कारण पेड़ लगाने की इच्छा हुई। कुछ लोगों ने एक पौधा लगाने की राय दी। एक सप्ताह पहले गेट के बाहर बरगद का पौधा लगाया गया। पौधा लगने के बाद अभी तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं की। फ्राइडे को दोपहर बाद कुछ लोग आए और पेड उखाड़ने लगे। उन लोगों का कहना था कि रोड के किनारे बरगद का पौध नहीं लग सकता है। उन लोगों का यह भी कहना था कि आज यह पौधा लोग छाया के लिए लगा रहे हैं, कुछ दिन बाद इसे चबूतरा बनाकर पूजा स्थल के रूप में तब्दील कर देंगे।