गोरखपुर (ब्यूरो)। भटहट ब्लाक जंगल महंत वर्मा निवासी 17 वर्षीय युवक की तबीयत तीन दिन से खराब थी। गुरुवार को डेंगू जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को भेजा गया। रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं चरगांवा के घोषीपुरवा मोहनापुर निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। बचाव के लिए मलेरिया विभाग की टीम एक्टिव हो गई है।
एंटी लार्वा का छिड़काव
बरसात का मौसम चल रहा है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। जलभराव वाले स्थानों पर मच्छर पनपते हैं। इसकी आशंका को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम एक्टिव हो गई है। जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि 3759 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया जा चुका है। 3240 लोगों की डेंगू जांच कराई गई है। इसमें से 2958 की रैपिड व 282 की एलाइजा जांच हुई है।