- नदी में नहाने गए थे युवक
- गोताखोर और नाव की मदद से ढूंढी गई लाशें
BADHALGANJ: बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नीबी दूबे गांव के दो युवकों की शुक्रवार को मदरहा घाट पर नदी में डूबकर मौत हो गई। घंटों गोताखोरों ने मशक्कत कर नदी से शव निकाला। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बहा ले गई तेज धारा
नीबी दूबे गांव निवासी राजाराम का पुत्र शिवम (18) और प्रमोद दूबे का बेटा रोहित (24) गांव के अन्य पांच लड़कों के साथ सरयू नदी में नहाने गए थे। मदरहा घाट पर सभी साथ ही नहा रहे थे। नदी में कटान के चलते धारा काफी तेज है। रोहित नदी में थोड़ा गहरे पानी में उतर गया और संतुलन खोकर डूबने लगा। उसे डूबता देख शिवम ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो तेज धारा में फंस गया।
दोस्त की खातिर दे दी जान
शिवम ने सोचा था कि कि वह दोस्त रोहित को बचा लेगा, लेकिन वह भी डूबने लगा। दोनों युवकों को डूबता देख बाकी साथी सकते में आ गए। सभी उन्हें बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आसपास के लोग शोर सुनकर उन्हें बचाने के लिए दौड़े और नदी में छलांग लगा दी।
बाहर निकली दोनों की लाश
स्थानीय युवकों ने नदी में रोहित और शिवम की काफी तलाश की। नदी की तलहटी छान मारी लेकिन उनका पता नहीं चला। सूचना पर एसडीएम नलिनीकांत सिंह, बड़हलगंज थाना प्रभारी चौथी राम यादव भी पहुंच गए। प्रशासन ने जाल मंगवाया और नाव तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद ली। घंटों मशक्कत के बाद रोहित और शिवम की लाश बरामद हुई।
चीत्कार से दहला घाट
रोहित और शिवम के डूबने की सूचना पर दोनों के घर वालों के साथ ही पूरा गांव घाट पर पहुंच गया था। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया था। जैसे ही गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाल घाट पर रखे, परिजनों की चीत्कार से घाट दहल उठा। पुलिस ने किसी तरह सबको हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।