- उपचार और पढ़ाई के लिए बने लुटेरे

- कोतवाली में दवा कारोबारी से लूट का खुलासा

GORAKHPUR: भालोटिया मार्केट में दवा कारोबारी के रुपए लूटने के आरोप में दो युवक पकड़े गए। क्राइम ब्रांच की सीआईयू टीम ने दोनों को दबोच लिया। उनके पास से 20 हजार रुपए नकदी, एक मोबाइल और लूट में यूज बाइक बरामद हुई। पकड़े गए युवकों के दो अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। मंगलवार की शाम एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने खुलासे की जानकारी दी। बताया कि पढ़ाई और उपचार के लिए दोनों युवक लुटेरे बन गए। दोनों के खिलाफ इसके पहले कोई मुकदमा नहीं था।

बदमाशों ने रास्ते में लूटे थे रुपए

भालोटियां में दवा का कारोबार करने वाले प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के कर्मचारी गुड्डू उर्फ दिनेश से लूट हुई थी। 11 सितंबर की सुबह स्कूटी से 75 हजार रुपए लेकर दिनेश बैंक जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी से रुपए लूट लिए। उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर शुरूआती जांच में पुलिस ने इसे फर्जी बताया। लूट की पुष्टि होने पर बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लग गई।

क्राइम ब्रांच कर रही थी तलाश

एसएसपी ने सीआईयू क्राइम ब्रांच के एसआई राजेश कुमार मिश्र, एसआई राम सहाय यादव, कांस्टेबल विपेंद्र मल्ल, शशिकांत राय, रशीद अख्तर खां, सनातन सिंह, विजय प्रकाश, राकेश यादव, दुर्गेश मिश्र और सत्य प्रकाश की टीम को जिम्मेदारी सौंपी। मंगलवार को नगर निगम गेट के सामने पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में उनकी पहचान सहजनवां के सहिजना निवासी अनीश उर्फ गोलू और गोरखनाथ एरिया के नथमलपुर कौडि़हवा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई।

आईटीआई में एडमिशन के लिए थी जरूरत

पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूट में उनके दो अन्य साथी भी शामिल रहे। अनीश के पिता की तारामंडल में सैलून शॉप है। वह कभी-कभार सैलून पर भी काम करता है। आईटीआई में एडमिशन के लिए उसको पांच हजार रुपए की जरूरत पड़ी। पिता के पास इतनी रकम नहीं होने से वह एडमिशन नहीं ले सका। इसलिए उसने विजय कुमार के साथ मिलकर लूट की योजना गढ़ी। विजय कुमार की पत्‍‌नी, मां बनने वाली थी। हॉस्पिटल में एडमिट कराने के लिए उसको रुपए चाहिए थे। इसलिए वह अपने दो अन्य मित्रों की मदद से लूट करने चला गया। पुलिस का कहना है कि दोनों ने पहली बार लूटपाट की है।

गिरफ्तार बदमाशों के दो अन्य साथियों की तलाश चल रही है। उनको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य घटनाओं में भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही अन्य घटनाओं का खुलासा होगा।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी