-डीडीयूजीयू के ज्योग्राफी डिपार्टमेंट का मामला

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में 7 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। वहीं ज्योग्राफी डिपार्टमेंट की दो स्टूडेंट्स के बीच गोल्ड मेडल को लेकर मामला उलझता नजर आ रहा है। हालांकि इस मामले में एक स्टूडेंट ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण से कंप्लेंट की है।

एक साल का है गैप

दरअसल, डीडीयूजीयू के ज्योग्राफी डिपार्टमेंट की एमए फाइनल इयर की स्टूडेंट निधि राय ख्0क्ख्-क्फ् में एमए फ‌र्स्ट इयर और ख्0क्फ्-क्ब् में एमए सेकेंड इयर क्वालिफाई किया, जबकि अनुराधा त्रिपाठी ख्0क्क्-क्ख् में फ‌र्स्ट इयर और ख्0क्फ्-क्ब् में सेकेंड इयर क्वालिफाई किया। नेहा ने जहां म्77 अंक प्राप्त किए, वहीं अनुराधा ने म्9क् अंक प्राप्त किए। अगर प्राप्तांक की बात करें तो अनुराधा के मा‌र्क्स नेहा से ज्यादा हैं, लेकिन अनुराधा का ख्0क्ख्-क्फ् में गैप है, वहीं नेहा रेग्युलर रहते हुए एमए क्वालिफाई किया।

नेहा है हकदार

ज्योग्राफी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। नूतन त्यागी ने बताया कि गोल्ड मेडल की हकदार नेहा है, क्योंकि उसने नियमित सेशन में एमए क्वालिफाई किया है। जबकि अनुराधा का एक साल का गैप है। गैप सेशन या फिर इयर बैक वाले स्टूडेंट को गोल्ड मेडल देने का कोई प्रावधान नहीं है। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के दौरान अनुराधा त्रिपाठी को गोल्ड मेडल देने के लिए उसके नाम का सेलेक्शन कर लिया था। जब नेहा ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ। रजनीकांत पाण्डेय को इस मामले से अवगत कराया तो उन्होंने इस मामले को वीसी के सामने रखने की बात कही।

गोल्ड मेडलिस्ट का नाम अभी फाइनल लिस्ट में सेलेक्ट नहीं किया गया है। नेहा के मामले में जानकारी मांगी गई है।

प्रो। अशोक कुमार वीसी, डीडीयूजीयू