GORAKHPUR :
सैटर्डे को हिसार से चलकर गोरखपुर पहुंची क्ख्भ्भ्म् गोरखधाम में चेकिंग के लिए कोई टीटीई ही नहीं पहुंचा। इसकी वजह से आरएसी और वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स रिजर्व्ड कोच में अपनी सीट के लिए टीटीई की राह तकते रहे। इस दौरान उन्हें अपनी पूरी रात टीटीई के इंतजार में बितानी पड़ी। भोर में जब ट्रेन लखनऊ पहुंची तो इसके बाद टीटीई वहां पहुंचे। इस बीच पैसेंजर्स की टीटीई से नोंकझोंक भी हुई। लखनऊ में चढ़े टीटीई ने आरएएसी वाले यात्रियों को बर्थ एलॉट की और उन्हें बताया कि दिल्ली से कोई टीटीई ट्रेन में चढ़ा ही नहीं। दिल्ली से गोरखपुर आ रहे है बशारतपुर निवासी देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि उन्हें कोच नंबर म् में आरएसी की फ्क् थी। रात दो बजे तक टीटीई का इंतजार करते रहे लेकिन कोई टीटीई नहीं आया।