- टीपी नगर चौकी पर तैनात कांस्टेबल की करतूत

GORAKHPUR: पंजाब से फल की खेप लेकर गोरखपुर आए ट्रक ड्राइवर को कांस्टेबल ने पीट दिया। ड्राइवर ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है। ड्राइवर का कहना है कि अवैध वसूली की हरकत से पूरे देश में पुलिस की छवि खराब होती है।

चालान काटने को कहा तो बिफर गया सिपाही

पंजाब के होशियारपुर, उमरपुरा निवासी रमन के पास दो ट्रक हैं। एक ट्रक वह खुद चलाता है। सैटर्डे को वह किनू की खेप लेकर गोरखपुर आया। दोपहर में एक बजे टीपी नगर चौकी के कांस्टेबल ने ट्रक रोक लिया। आरोप है कि नो इंट्री में ट्रक घुसने पर वह दो सौ रुपए मांग रहा था। ड्राइवर ने चालान काटकर कार्रवाई करने को कहा। रमन के बातों से कांस्टेबल बिफर गया। ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। चौराहे पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। फल की खेप उतारने के बाद ड्राइवर एसएसपी से मिलने पहुंचा। लेकिन सैटर्ड को उसकी मुलाकात नहीं हो सकी। संडे को वह दोबारा एसएसपी से मिलने पहुंचा। उसने कहा कि जुर्म के अनुसार जुर्माना लगाया जाए लेकिन सिपाही ने पिटाई करके उसको तकलीफ पहुंचाई है।