- छात्र से 30 हजार नकदी और नौ लाख रुपए के गहने हड़पे
GORAKHPUR: पुलिस का डर दिखाकर एक चालबाज ने छात्र से 30 हजार नकदी और नौ लाख के गहने हड़प लिए। छात्र ने मारपीट की थी। इस मामले में कभी जेल भिजवाने तो कभी जेल जाने से बचाने के नाम पर छात्र को लगातार ब्लैकमेल करता रहा। कैंट पुलिस चालबाज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दो माह पहले हुई थी मारपीट
कैंट क्षेत्र के सिघडि़यां, गोरक्षनगर निवासी धनंजय मिश्र प्रतापपुर चीनी मिल में कर्मचारी हैं। मोहल्ले के उमाशंकर सिंह के परिवार से धनंजय की जान पहचान है। उमाशंकर सिंह के नाती राहुल और धनंजय के बेटे के बीच दोस्ती है। दो माह पहले राहुल ने मोहल्ले के एक किशोर की पिटाई कर दी। उस समय धनंजय का बेटा भी उसके साथ था। मारपीट की शिकायत पुलिस में होने से छात्र डर गया। इसका फायदा उठाकर राहुल ने छात्र से पहले 30 हजार रुपए मांगे। फिर बाद में डिमांड बढ़ा दी।
चुराए मां के गहने
छात्र के डरने से राहुल का मन बढ़ गया। उसने कहा कि पुलिस को ज्यादा पैसा चाहिए। रुपए न देने पर जेल जाने का डर दिखाकर आरोपी और रुपए मांगे। जेल जाने से बचने के लिए छात्र ने मां गहने चुराकर राहुल को दे दिए। एक दिन अचानक छात्र की मां ने आलमारी खोली तो गहने गायब देखकर वह चौंक गई। उन्होंने बेटे से पूछताछ की तो मामला सामने आया गया। बेटे के बताने पर धनंजय ने कैंट पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि उनके बेटे को धमकाकर राहुल रंगदारी वसूलता रहा। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
वर्जन
छात्र को धमकी देकर रुपए हड़पने का मामला सामने आया था। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- राजीव सिंह, इंस्पेक्टर कैंट