गोरखपुर (ब्यूरो)।अब ईटीएम मशीन का ट्रायल के साथ उसे टेस्ट किया जा रहा है। परिवहन निगम का कहना है कि सोमवार से सभी ई-टिकटिंग मशीन चालू होने की संभावना है। रोडवेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
25 अप्रैल को साइबर अटैक
ई-टिकटिंग मशीन के सर्वर पर 25 अप्रैल को साइबर अटैक का मामला सामने आया था। यह निशाना कोई प्राइवेट ऑगर्नाइजेशन या फर्म नहीं, बल्कि यूपीएसआरटी का सर्वर बना। इसके चलते बसों की ई-टिकटिंग मशीन के इस्तेमाल पर फौरी तौर पर रोक लगा दी गई और कंडक्टर्स से मशीन जमा कराकर उन्हें मैनुअल टिकट मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। इसकी वजह से पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
गोरखपुर रीजन में 755 ईटीएम मशीन
गोरखपुर रीजन में करीब 750 बसों को संचालन किया जाता है। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए डिपो के सभी कंडक्टर्स को 755 ईटीएम मशीनें दी गईं हैं, ताकि पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट मुहैया कराया जा सके। मगर साइबर अटैक के चलते कुछ दिनों तक मैनुअल टिकट दिए गए। ताकि पैसेंजर्स को किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।
ई-टिकटिंग मशीन का ट्रायल और टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। संभावना है कि सोमवार से पैसेंजर्स को टिकट मिलने लगेगा। इसकी तैयारी चल रही है।
- महेश चंद्र, एआरएम, गोरखपुर डिपो