- राणा हॉस्पिटल की तरफ से वालेंटियर की तलाश शुरू
गोरखपुराइट्स के लिए गुड न्यूज है। कोरोना संकट काल में कोरोना वैक्सीन का बहुत जल्द गोरखपुर में ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके लिए भारत बायोटेक की तरफ से वैक्सीन के लिए हरी झंडी मिलने की देरी है। हरी झंडी मिलते ही राणा हॉस्पिटल ने अब वालंटियर तलाशना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच दिनों के अंदर कोरोना की वैक्सीन हॉस्पिटल को एवेलेबल करा दिया जाएगा। फर्स्ट फेज में वालेंटियर के हेल्थ की जांच होगी। उनके ब्लड का सैंपल लेकर दिल्ली स्थित एक प्राइवेट लैब में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद वैक्सीन का ट्रॉयल किया जाएगा। ट्रॉयल के बाद दूसरे फेज की पॉलिसी तैयार की जाएगी।
11 सेंटरों में राणा हॉस्पिटल भी
बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक, एम्स और आईसीएमआर की देखरेख में बने कोरोना के वैक्सीन पर आकर टिक गई है। दिल्ली एम्स ने वैक्सीन का ट्रॉयल भी 24 जुलाई से शुरू कर दिया है। इसके अलावा देश के 11 अन्य सेंटर भी इस वैक्सीन पर ट्रायल करेंगे। वहीं, इन 11 सेंटरों में गोरखपुर का राणा हॉस्पिटल भी शामिल है। इसको कोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत बायोटेक की ओर से वैक्सीन मिलने की हरी झंडी मिलने के बाद अब हॉस्पिटल प्रबंधन वालंटियर की तलाश में जुट गया है। कम से कम 25-50 वालंटियर की जरूरत हॉस्पिटल को होगी। हॉस्पिटल के मैनेजर वेकेंटश ने बताया कि पांच दिनों के अंदर वैक्सीन आ जाएगी। वालंटियर की तलाश जारी है।