- पहले दिन हुआ पांच गेम का ट्रायल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : स्पोर्ट्स कॉलेज के बाद अब स्पोर्ट्स हॉस्टल में एडमिशन के लिए जंग छिड़ चुकी है। कई लेवल पर होने वाले सेलेक्शन का फर्स्ट स्टेप का एग्जाम मंडे को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। विभिन्न गेम में अपना दम दिखाने के लिए सैकड़ों टीनएजर दूर-दूर से आए थे। मंडे को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ट्रायल का आयोजन किया गया था। इसके बाद मंडल लेवल और स्टेट लेवल ट्रायल होगा। स्टेट लेवल पर सेलेक्शन के बाद फाइनल कैंप लगाया जाएगा। जिसके बाद हॉस्टल में एडमिशन की लिस्ट फाइनल होगी।
विभिन्न गेम में दिखाया टैलेंट
रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडे को टीनएजर की भीड़ थी। अलग-अलग गेम में अलग-अलग टीनएजर अपना टैलेंट दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। डिप्टी स्पोर्ट्स अफसर दिलीप कुमार ने बताया कि मंडे से हॉस्टल में एडमिशन के लिए ट्रायल शुरू हुआ। पहले दिन जिम्नास्टिक, वॉलीबाल, रेसलिंग, हॉकी और स्विमिंग का ट्रायल हुआ। जिसमें करीब 60 से अधिक टीनएजर ने अपना दम दिखाया। ट्यूज्डे को भी हॉस्टल में एडमिशन के लिए ट्रायल जारी रहेगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर सेलेक्शन होने के बाद मंडल लेवल पर ट्रायल आयोजित किया जाएगा।