-स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में एडमिशन से पहले विभिन्न स्टेडियम में लगेगा फाइनल कैंप

-गोरखपुर में रेसलिंग का फाइनल कैंप 25 से

GORAKHPUR: खेल निदेशालय की ओर से विभिन्न स्टेडियम में चलने वाले हॉस्टल में एडमिशन से पहले फाइनल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्टेडियम में ख्भ् मार्च से भ् अप्रैल के बीच कैंप लगाया जाएगा। जिसमें गोरखपुर मंडल के भ्7 खिलाड़ी विभिन्न गेम में अपना दम दिखाएंगे। रेसलिंग का फाइनल कैंप गोरखपुर के रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में लगेगा। कैंप में गोरखपुर के म्, देवरिया का ख् और महराजगंज का एक खिलाड़ी दम दिखाएगा।

मंडल में गोरखपुर का दबदबा

रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि ख्भ् मार्च से भ् अप्रैल के बीच विभिन्न गेम का फाइनल कैंप लगाया जाएगा। गोरखपुर में रेसलिंग, सैफई इटावा में हॉकी, अमेठी में कबड्डी, झांसी में बॉक्सिंग, आगरा में जिम्नास्टिक, लखनऊ में बैडमिंटन, फैजाबाद में फुटबाल, कानपुर में क्रिकेट, मेरठ में एथलेटिक्स, लखनऊ में स्विमिंग, वाराणसी में बास्केटबाल और इलाहाबाद में वॉलीबाल का कैंप लगेगा। हॉकी में गोरखपुर के ख्, देवरिया के ब् और कुशीनगर का एक खिलाड़ी है। कबड्डी में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर से एक-एक खिलाड़ी है। बॉक्सिंग में गोरखपुर के फ् और कुशीनगर के दो खिलाड़ी है। जिम्नास्टिक में चारों खिलाड़ी गोरखपुर के हैं। बैडमिंटन में महराजगंज और कुशीनगर के एक-एक खिलाड़ी हैं। हैंडबाल में एक खिलाड़ी गोरखपुर का है। फुटबाल में गोरखपुर के भ् और देवरिया, महराजगंज का एक-एक खिलाड़ी है। क्रिकेट में गोरखपुर के तीन और कुशीनगर का एक खिलाड़ी है। एथलेटिक्स में देवरिया के दो और कुशीनगर का एक खिलाड़ी है। स्विमिंग में गोरखपुर के एक और कुशीनगर के 7 खिलाड़ी हैं। बास्केटबाल में गोरखपुर का एक खिलाड़ी है। वॉलीबाल में गोरखपुर, देवरिया और महराजगंज से एक-एक खिलाड़ी हैं। रेसलिंग में गोरखपुर के म्, देवरिया के दो और महराजगंज का एक खिलाड़ी हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने गेम के अनुसार ख्ब् मार्च तक स्टेडियम पहुंच कर अपनी रिपोर्ट रीजनल स्पो‌र्ट्स अफसर या स्पो‌र्ट्स अफसर को देंगे।