- RTO में बिना ड्राइविंग टेस्ट के DL
जारी करने के मामले में की कार्रवाई
- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने I Next के खुलासे की तारीफ की, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
GORAKHPUR: आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट के डीएल जारी करने के मामले में अब सीधे शासन ने संज्ञान ले लिया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने गोरखपुर आरटीओ की कारगुजारी पर संज्ञान लेते हुए एक साथ पूरे प्रदेश के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके तहत एक जनवरी 2016 से 31 अगस्त 2016 तक जारी ड्राइविंग लाइसेंस की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर मुख्यालय को भेजने को कहा गया है। रिपोर्ट में गड़बड़ी पर कार्रवाई होनी तय है। बता दें कि गोरखपुर आरटीओ में बिना ड्राइविंग टेस्ट के डीएल जारी करने के मामले का खुलासा आई नेक्स्ट ने ही किया था। जिस पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने अखबार की तारीफ भी की है।
जारी किया फॉर्मेट
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने इसके साथ एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इसमें अलग-अलग कॉलम बने हैं, जिसके आधार पर आरटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित रिपोर्ट भेजनी है। इस फॉर्मेट में कुल कितने आवेदक आए, कितने पास हुए, कितने फेल हुए, कितने लाइसेंस जारी किए गए आदि जानकारी भरकर भेजनी है।
यह भी आदेश हुए जारी
- 27 सितंबर को लखनऊ मुख्यालय में तलब होंगे प्रदेश के सभी आरटीओ
- अब हर रोज मुख्यालय को अपडेट कराएंगे कितने जारी हुए लाइसेंस
- सीसीटीवी कैमरों को तत्काल मुख्यालय से जोड़ने का भी दिया निर्देश
- कैमरों की जद में आने चाहिए आरटीओ के सभी काउंटर और बाबू
- सभी प्राइवेट वेंडर्स को यूनिफॉर्म में रहना होगा जरूरी
- एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (सड़क सुरक्षा) करेंगे गोरखपुर आरटीओ की मॉनीटरिंग
वर्जन
आई नेक्स्ट के जरिए मुख्यालय को कई जानकारी मिलीं जिस पर शासन स्तर से संज्ञान लिया जा रहा है। सभी जिलों के आरटीओ से रिपोर्ट मांगी गई थी जो आनी भी शुरू हो गई है। अगर रिपोर्ट में किसी तरह की कमी मिली तो कार्रवाई तय है।
- के रविंद्रनायक, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर यूपी