गोरखपुर (ब्यूरो)।भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोगों ने बिजली घर पर फोन कर सूचना दी। कर्मचारियों ने रात में ट्रांसफॉर्मर की जांच पड़ताल की। उसे जला घोषित कर दिया। उधर बिजली गुल होने से परेशान करीब 200 परिवार पूरी रात बिजली आपूर्ति का इंतजार करते रहे। मंगलवार की भोर में हवा चलने से मौसम कुछ नरम हुआ तो लोगों को थोड़ी राहत मिली। लगातार कटौती की वजह से घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। सुबह लोगों को दिनचर्या निपटाने के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। दोपहर बाद ट्रांसफॉर्मर बदलने की कवायद शुरू हुई। शाम 4 बजे आपूर्ति बहाल की जा सकी। वहीं बशारतपुर में भी दोपहर बाद से कटी सप्लाई पांच घंटे तक बहाल नहीं हो सकी।

रामजानकी नगर में चार घंटे गुल रही बिजली

राप्तीनगर बिजली घर के रामजानकी नगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह 9 बजे से बिजली ठप कर एचटी लाइनों पर लटक रही पेड़ों की डालिया काटी गई। घंटों बिजली कटौती से हैरान-परेशान उपभोक्ताओं ने मुख्य अभियंता से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने तत्काल खंड के एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाकर आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। दोपहर 12.30 बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को राहत मिली। अभियंताओं का कहना है कि रात में कई बार डालियों की वजह से लाइन ट्रिप हुई। ऐसे में उसे कटवाया जाना आवश्यक था। उपभोक्ताओं को आने वाले समय में कोई दिक्कत न होने पाए, इसलिए डालियों की कटिंग कराई जा रही थी।

दो बिजली घरों में देर रात तक होती रही ट्रिपिंग

खोराबार व सहारा इस्टेट बिजली घर की एचटी लाइन को अलग करने का प्रयास मंगलवार की देर रात तक टीम करती रही। जेई व अन्य कर्मचारी भूमिगत केबल का मेजरमेंट करते रहे। बता दें कि दोनों बिजली घरों को एक ही एचटी लाइन से आपूर्ति देने का सिलसिला डेढ़ साल से चल रहा है। ऐसे में केबल पर विद्युत लोड 400 एम्पीयर से अधिक होने से उपभोक्ताओं को आए दिन ट्रिपिंग व अन्य समस्याओं के कारण बिजली संकट झेलना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर कर राहत देने की कोशिश के क्रम में मुख्य अभियंता ने लोनिवि पर दबाव बनाकर किसी तरह लाइन तैयार करा दी।