- ग्वालियर-बरौनी 22 घंटे तो वैशाली सुपरफास्ट पौने 17 घंटे रही लेट
GORAKHPUR: कोहरे की मार ट्रेनों की रफ्तार पर बुरी तरह पड़ रही है। इससे मंगलवार को भी तमाम ट्रेंस काफी लेट पहुंची। यहां आने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 3 घंटे से लेकर 22 घंटे तक लेट रहीं। यानी की सोमवार को आने वाली ट्रेन मंगलवार को यहां पहुंची।
प्लेटफॉर्म पर गुजर जा रही रात
गौरतलब है कि जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए पूरे मंडल सहित आसपास के जिलों से लोग आते हैं। ऐसे में 22 घंटे से अधिक ट्रेनों के लेट होने से पैसेंजर्स को पूरा समय जंक्शन और प्लेटफॉर्मो पर ही गुजारना पड़ रहा है। रेलवे के जानकारों के मुताबिक अभी यही स्थिति पूरे महीने रहेगी।
यह ट्रेनें रही लेट
ट्रेन कितनी रही लेट
11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 11.10 घंटे
11124 ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस 22.10 घंटे
12553 वैशाली एक्सप्रेस 11.18 घंटे
12554 वैशाली एक्सप्रेस 16.42 घंटे
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 4.20 घंटे
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 19.24 घंटे
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 15.44 घंटे
12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 9 घंटे
12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्स। 8.26 घंटे
11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 3.10 घंटे
12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 3.37 घंटे