- कोहरे ने बरपाना शुरू किया कहर, थमने लगी ट्रेंस की रफ्तार
- बुधवार को दिल्ली और मुंबई से आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेंस रहीं लेट
GORAKHPUR: कोहरे का असर ट्रेंनों पर साफ नजर आने लगा है। इससे जहां ट्रेंस की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है, वहीं पैसेंजर्स की मुसीबत भी बढ़ती जा रही है। रेल प्रशासन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस उपाय नहीं निकल सका है। बुधवार को भी कोहरे का कहर जारी रहा और करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेंस अपने तय शेड्यूल पर डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंच सकीं।
वैशाली-संपर्कक्रांति समेत कई ट्रेंस लेट
कोहरे ने रफ्तार पर इस कदर ब्रेक लगाया कि अक्सर समय पर चलने वाली नई दिल्ली-दरभंगा सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस भी सवा चार घंटे देर से गोरखपुर पहुंची। देर रात 2.40 बजे पहुंचने यह वाली ट्रेन बुधवार की सुबह सात बजे आई। वहीं जनसेवा एक्सप्रेस भी कोहरे की चपेट में आ गई और यह ट्रेन भी चार घंटे देर से गोरखपुर पहुंची। नई दिल्ली-बरौनी के बीच चलने वाली वैशाली सुपर फास्ट और हिसार से चलकर गोरखपुर आने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस भी कोहरे के कहर से करीब चार घंटे लेट गोरखपुर पहुंचीं। रेलवे के जानकारों के मुताबिक अभी तो ट्रेंस की रफ्तार थमने की सिर्फ शुरूआत हुई है, कोहरा बढ़ा तो सभी टे्रंस इससे अधिक लेट होंगी। दिल्ली से गोरखपुर की ओर आने लेट से आने वाली ट्रेनें वापस जाने में और ज्यादा लेट होंगी।
कितनी लेट रही ट्रेंस -
ट्रेन कितनी रही लेट
बिहार संपर्कक्रांति 4.15 घंटे
जनसेवा एक्सप्रेस 4 घंटे
गोरखधाम एक्सप्रेस 3.45 घंटे
शहीद एक्सप्रेस 2.40 घंटे
बाघ एक्सप्रेस 1.50 घंटे
अम्रपाली एक्सप्रेस 4. 5 घंटे
वैशाली एक्सप्रेस 3.52 घंटे
कुशीनगर एक्सप्रेस 3.10 घंटे
सप्तक्रांति एक्सप्रेस 1.5 घंटे
अवध एक्सप्रेस 1.40 घंटे