- लखनऊ रूट से आने वाली ज्यादातर गाडि़यों की हालत खराब
- गोरखधाम डेली 10 घंटे से ज्यादा हो रही हैं लेट
GORAKHPUR : मौसम की मार लगातार जारी है। इसकी वजह से ट्रेंस की रफ्तार पर आज भी ब्रेक लगा हुआ है। लाख कोशिशों और तरकीबों के बाद भी रेलवे ट्रेंस की रफ्तार बढ़ाने में नाकाम है। फ्राइडे को भी ट्रेंस के लेट होने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इसमें वैशाली, गोरखधाम के साथ कुछ अहम ट्रेंस अपने तय शेड्यूल से काफी लेट पहुंची। सभी रूट्स की ट्रेंस पर मौसम का असर देखने को मिला, लेकिन सबसे ज्यादा असर लखनऊ रूट की ट्रेंस पर रहा। यह ट्रेंस 1.30 घंटे से लेकर 24 घंटे से ज्यादा लेट रहीं।
एक दिन शेड्यूल बिगड़ने पर आगे हो रही परेशानी
ऐसा नहीं कि रेलवे जानबूझ कर ट्रेंस लेट करवाना चाहता है, बल्कि पहले दिन शेड्यूल बिगड़ने की वजह से ऐसा मजबूरी हो गई है। कोहरे की वजह से अगर एक तरफ की ट्रेन लेट हो गई, तो उसको वापस आने में उतनी ही देर हो जा रही है। जिसकी वजह से आगे के शेड्यूल डिस्टर्ब हो जा रहे हैं। ऐसा सबसे ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेंस में हो रहा है। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेंस की बात करें तो इस वक्त मोस्ट अफेक्टेड ट्रेन गोरखधाम है, जो पिछले कुछ दिनों से 10 घंटे से ज्यादा लेट चल रही है।
Train Running Status -
Train Number and Name Late By -
12512 Rapti Sagar Express 04.46 hrs
12556 Gorakhdham Express 10.28 hrs
15097 Amarnath Express 07.17 hrs
14673 Shaheed Express 26.08 hrs
12542 LTT-GKP Express 05.08 hrs
15910 Avadh Assam Express 02.08 hrs
11124 Gawalior Barauni Mail 10.35 hrs
11123 Barauni Gwalior Mail 07.40 hrs
12558 Sapt Kranti Express 06.35 hrs
12554 Vaishali Express 02.05 hrs
15006 DDN GKP Express 10.45 hrs
15209 SCH_ASR Jansewa Exp 12.10 hrs
15210 ASR_SCH Jansewa Exp 11.35 hrs
15211 DBG-ASR Jannayak Exp 11.45 hrs
15212 ASR-DBG Jannayak Exp 13.09 hrs
Reschedule -
Train Number and Name Late By -
12511 Rapti Sagar Express 02.25 hrs
13019 Bagh Express 01.15 hrs
15003 Chauri Chaura Express 02.15 hrs
15007 Krishak Express 01.35 hrs
15209 ASR_SCH Jansewa Exp 13.45 hrs
15210 ASR_SCH Jansewa Exp 07.45 hrs
15280 Poorabiya Express 01.30 hrs
15654 Jammu GHY Express 03.30 hrs