GORAKHPUR :

होली के बाद लौटने वाले पैसेंजर्स की ट्रेंस में भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही बगैर टिकट लिए और अनऑथराइज वे में सफर करने वालों की भी तादाद बढ़ रही है। इसको देखते हुए जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर पैसेंजर्स को राहत देने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया। इसमें एरिया मैनेजर जेपी सिंह, स्टेशन मैनेजर राम मूरति, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अनिरुद्ध चौधरी के निर्देशन में आरपीएफ और टीटीई की टीम ने गोरखपुर से होकर गुजरने वाली सभी अहम ट्रेंस में चेकिंग की। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने गोरखधाम की लगेज बोगी में इल्लीगल वे में बैठे पैसेंजर्स को बाहर कराया। वहीं उनकी टीम ने सभी इंपॉर्टेट ट्रेंस के फीमेल, डिसएबल कोच में अवैध तरीके से घुसे हुए पैसेंजर्स को बाहर कर उनका चालान किया। मंडे को गोरखपुर से होकर गुजरने वाली गोरखधाम, वैशाली, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, कुशीनगर, चौरीचौरा, कृषक, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में चेकिंग की।