- 42 घंटे से ज्यादा लेट रही 15212 जननायक एक्सप्रेस
- वहीं 15210 जनसेवा एक्सप्रेस भी 32 घंटे से ज्यादा लेट
- मौसम की मार से ट्रेंस की रफ्तार पर ब्रेक, वहीं पैसेंजर्स की प्रॉब्लम में इजाफा
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : दरभंगा के अमृतसर के बीच चलाई गई जननायक पैसेंजर्स के लिए अब खलनायक बन चुकी है। लेट लतीफी में यह ट्रेन रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ट्यूज्डे को लेटलतीफी का एक और रिकॉर्ड इस ट्रेन के नाम दर्ज हो गया। अपने डेस्टिनेशन से चली 15212 जननायक एक्सप्रेस पूरे 42 घंटे 20 मिनट की देर से गोरखपुर पहुंची। अमृतसर से गोरखपुर तक आने में इस ट्रेन को 63.10 घंटे का वक्त लग गया, जबकि इसको गोरखपुर तक पहुंचने के लिए रेलवे ने 20 घंटे 50 मिनट तय किए हैं। जननायक के अलावा जनसेवा भी रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में है और यह ट्रेन भी पूरे 32 घंटे 5 मिनट लेट गोरखपुर पहुंची।
कोहरे की मार, रेलवे लाचार
ट्रेन की लेटलतीफी का सबसे बड़ा रीजन यह बेईमान मौसम है। टेंप्रेचर के फ्लक्चुएशन और कोहरे की मार से ट्रेंस लगातार लेट हुई जा रही हैं, वहीं इन्हें शेड्यूल पर लाने में रेलवे पूरी तरह से लाचार दिखर रहा है। भीषण कोहरे की वजह से बिजिबिल्टी जीरो हो जा रही है, जिसकी वजह से ट्रेन उसी जगह खड़ी कर दी जा रही हैं। कोहरे के थोड़ा छंटने के बाद ट्रेंस धीमी रफ्तार से अपने डेस्टिनेशन की ओर बढ़ रही हैं।
डेस्टिनेशन पर लेट होने की वजह से रीशेड्यूल्ड
ट्रेंस लेट होने का असर आगे चलने वाली ट्रेन पर भी पड़ रहा है। डेस्टिनेशन पर लेट होने के बाद ट्रेंस की साफ-सफाई के लिए वक्त तय है, जिसकी वजह से वह और लेट हो जा रही हैं। यही वजह है कि लेट ट्रेंस को रीशेड्यूल्ड करना भी रेलवे की मजबूरी है। इसकी वजह से नेक्स्ट ट्रेंस पर इफेक्ट पड़ना लाजमी है। इन दिनों मौसम की मार की वजह से डेली करीब आधा दर्जन ट्रेंस को रीशेड्यूल्ड करना पड़ रहा है। वहीं मजबूरी की वजह से कुछ ट्रेंस को कैंसिल भी करना पड़ रहा है। ट्यूजडे को नौतनवां पैसेंजर और 15212 जननायक एक्प्रेस कैंसिल कर दी गई।
बेमायने हुए रिजर्वेशन
दो मंथ पहले ही ट्रेंस में बर्थ रिजर्व कराने वाले पैसेंजर्स पर भी कोहरे की जबरदस्त मार पड़ी है। ट्रेंस लेट और रीशेड्यूल्ड होने की वजह से उनका दो मंथ पहला कराया रिजर्वेशन भी बेमायने हो चुका है। जिन्हें तफरीह करने के लिए भी बाहर जाना है, उनको भी इसके लिए दो-दो दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जिन्हें तत्काल जाना जरूरी है, उनके लिए दूसरी ट्रेंस का सहारा लेना मजबूरी हो गई है। ऐसे में उन्हें रिजर्वेशन कैंसिल कराना तो मजबूरी है, वहीं सीट न मिलने की वजह से उन्हें सफर के दौरान काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बॉक्स -
गोरखपुर से चलने वाली ट्रेंस ऑन टाइम
कोहरे की मार से ट्रेंस पर काफी इफेक्ट पड़ा है, मगर फिलहाल गोरखपुर से चलने वाली ट्रेंस के लिए अभी मुश्किलें शुरू नहीं हुई हैं। ट्रेंस लेट पहुंचने के बाद भी गोरखपुर से चलने वाली लखनऊ इंटरसिटी, गोरखधाम, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस अपने शेड्यूल टाइम से चल रही हैं। हालांकि उसकी डाउन ट्रेंस पर कोहरे का कुछ असर है। ट्यूजडे को 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 22 घंटे से ज्यादा लेट रहीं, वहीं ट्यूजडे को गोरखपुर पहुंचने वाली गोरखधाम वेंस्डे को सुबह पहुंचने के चांसेज हैं।
ञ्जह्मड्डद्बठ्ठ हृह्वद्वढ्डद्गह्म ड्डठ्ठस्त्र हृड्डद्वद्ग रुड्डह्लद्ग क्च4 -
15212 छ्वड्डठ्ठठ्ठड्ड4ड्डद्म श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 42.20 द्धह्मह्य
15210 न्स्क्त्र स्ष्ट॥ छ्वड्डठ्ठह्यद्ग2ड्ड श्व3श्च 32.05 द्धह्मह्य
15209 स्ष्ट॥ न्स्क्त्र छ्वड्डठ्ठह्यद्ग2ड्ड श्व3श्च 13.55 द्धह्मह्य
12566 क्चद्बद्धड्डह्म स्ड्डद्वश्चड्डह्मद्म यह्मड्डठ्ठह्लद्ब 10.51 द्धह्मह्य
12203 द्दड्डह्मद्बढ्ड क्त्रड्डह्लद्ध श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 10.40 द्धह्मह्य
15708 न्द्वड्डह्मश्चड्डद्यद्ब श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 10.00 द्धह्मह्य
12558 स्ड्डश्चह्ल यह्मड्डठ्ठह्लद्ब श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 09.00 द्धह्मह्य
15003 ष्टद्धड्डह्वह्मद्ब ष्टद्धड्डह्वह्मड्ड श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 08.20 द्धह्मह्य
11123 क्चड्डह्मड्डह्वठ्ठद्ब द्द2ड्डद्यद्बश्रह्म रूड्डद्बद्य 07.49 द्धह्मह्य
15280 क्कश्रश्रह्मड्डढ्डद्ब4ड्ड श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 07.32 द्धह्मह्य
15203 क्चड्डह्मड्डह्वठ्ठद्ब रुह्वष्द्मठ्ठश्र2 श्व3श्च 07.09 द्धह्मह्य
12554 ङ्कड्डद्बह्यद्धड्डद्यद्ब श्व3श्चह्मद्गह्यह्य 05.42 द्धह्मह्य