- लगातार ट्रेंस कैंसिल होने से अब ट्रेंस में अवेलबल होने लगीं सीट
- गोरखपुर से मुंबई जाने वाली कई ट्रेंस में अब इस मंथ भी सीट अवेअबल
- वहीं कुछ ट्रेंस में आरएसी से कंफर्मेशन के चांसेज बढ़े
GORAKHPUR : पिछले कुछ दिनों से मुंबई की राह काफी तंग है। पैसेंजर्स लगातार परेशान हैं कि वह किस तरह से मुंबई पहुंच जाएं, लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो पा रही है। इटारसी में लगी आग ने पैसेंजर्स को इतना डरा दिया है कि अब वह रिजर्वेशन कैंसिल कराने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं। यही वजह है कि मुंबई के लिए हमेशा लंबी वेटिंग रहने वाली ट्रेंस में भी अब बर्थ खाली नजर आने लगी है। ऐसा भी नहीं कि बर्थ दो मंथ बाद खाली हो, बल्कि जुलाई मंथ में भी हायर से लेकर लोअर सभी क्लासेज में सीट ईजली अवेलबल है।
आरएसी से भी नहीं है कोई दिक्कत
मुंबई जाने वाली ट्रेंस में कई दिन तक तो कंफर्म टिकट अवेलबल हैं। वहीं जिन दिनों कंफर्म टिकट नहीं है, उस दिन आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) शो कर रहा है। मुंबई जाने वालों के प्लान बनते और कैंसिल होते ही रहते हैं, इससे आरएसी कंफर्मेशन की चांसेज बढ़ जाते हैं। वहीं आरएसी टिकट रखने वाले ट्रेन में सफर करने के लिए ऑथराइज होते हैं और उन्हें साइड लोअर सीट का हाफ पोरशन मिल जाता है, जिससे उन्हें ज्यादा प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ती।
17 से तंग है मुंबई की राह
मुंबई की ओर जाने वाले रास्ते में इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग केबिन में आग लगने की वजह से मुंबई की राह काफी तंग है। 17 जून से एनईआर की दर्जनों ट्रेंस कैंसिल की जा चुकी हैं। वहीं आगे भी इनके कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है। रेलवे ने 13 जुलाई तक ट्रेंस कैंसिलेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। वहीं आगे भी ट्रेंस कैंसिल होने के आसार हैं। इन सबके बीच ट्रेंस में जगह होने को रेलवे के जानकार कैंसिलेशन का इफेक्ट मान रहे हैं।
यह ट्रेंस रही कैंसिल -
11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
आज नहीं चलेंगी यह ट्रेंस -
15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
7 जुलाई को कैंसिल ट्रेंस -
12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस
12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
12597 गोरखपुर-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस
8 जुलाई को कैंसिल ट्रेंस
11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
12598 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15018 गोरखपुर-एलटीटी
9 जुलाई को कैंसिल ट्रेंस -
12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
10 जुलाई को कैंसिल ट्रेंस -
11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस
11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस
12541 - GKP-LTT Express
Date 2AC 3AC SL
27-07 AV1 RA2 WL2
28-07 AV6 AV21 WL3
29-07 AV5 AV5 RA61
30-07 AV15 AV14 RA46
31-07 AV4 RA6 RA28
01-08 AV10 WL5 RA22
11016 - Kushinagar Express -
Date 2AC 3AC SL
27-07 RA1 RA11 W10
28-07 RA1 RA5 RA112
29-07 RA2 RA6 RA80
30-07 WL1 AV1 RA58
31-07 RA1 RA3 RA43
01-08 RA2 WL3 RA25
11082 - GKP-LTT Express -
Date 2AC 3AC SL
31-08 A19 A68 A474
07-08 A17 A89 A474
14-08 A16 A79 A475
21-08 A20 A71 A470
28-08 A20 A94 A476
15018 - Dadar Express -
Date 2AC 3AC SL
27-07 RA1 RA6 A34
28-07 A2 WL2 A132
29-07 A5 WL2 A169
30-07 A4 WL3 A161
31-07 A6 RA6 A195
01-08 RA2 WL6 A37