- 3 जुलाई तक कैंसिल रहेंगी ट्रेंस, डेट और आगे बढ़ने के चांसेज
GORAKHPUR : इटारसी के पास रूट रिले इंटरलॉकिंग में लगी आग के बाद मुंबई की राह काफी तंग हो चुकी है। 17 जून को हुई इस घटना के बाद लगातार ट्रेंस कैंसिल की जा रही है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 3 जुलाई तक ट्रेंस कैंसिल की जा चुकी हैं। वहां आरआरआई को दुरुस्त करने का काम काफी तेजी से चल रहा है। आगे भी ट्रेंस कैंसिल हो सकती हैं।
आज यह ट्रेंस रही कैंसिल
1. 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
2. 12533 लखनऊ-मुंबई सीएसटी पुष्पक एक्सप्रेस
3. 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
4. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
5. 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस
6. 11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस
7. 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
8. 12107 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस
9. 12534 मुंबई सीएसटी-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस
10. 12598 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
11. 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
12. 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस
13. 22132 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस
आज नहीं चलेंगी यह गाडि़यां
1. 05039 गोरखपुर-कृष्णाराजपुरम स्पेशल ट्रेन
2. 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस
3. 12108 लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस
4. 12792 पटना-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
5. 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
6. 02047 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
7. 09013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ स्पेशल
8. 11037 पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस
9. 11045 कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
10. 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस
11. 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
12. 12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस
13. 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस
14. 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
03 जुलाई को नहीं चलेंगी यह गाडि़यां
1. 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस
2. 11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
3. 11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस
4. 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
5. 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
6. 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
7. 12534 मुंबई सीएसटी-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस
8. 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
9. 15102 मुंबई सीएसटी-छपरा एक्सप्रेस
10. 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
11. 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस
12. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
13. 09014 लखनऊ-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन