- मुंबई की राह अब भी तंग, ट्रेंस कैंसिलेशन का सिलसिला जारी
GORAKHPUR : इटारसी जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग में लगी आग ने रेलवे की कमर तोड़ कर रख दी है। एक तरफ जहां करोड़ों के इंस्ट्रूमेंट जलकर खाक हो गए हैं, वहीं इसकी वजह से रेलवे को डेली लाखों रुपए की चपत भी लग रही है। हालत यह है कि इंडियन रेलवे की दर्जनों ट्रेंस कैंसिल हो रही है, जिससे लगातार रेलवे को नुकसान हो रहा है। आगे भी जब तक ट्रेंस पटरी पर नहीं आती, जब तक रेलवे को चपत लगना जारी रहेगी।
एनईआर को पर ट्रेन 18 लाख का नुकसान
गोरखपुर से मुंबई की ओर जाने पर 2 गाडि़यां रोज कैंसिल हो रही हैं। इसकी वजह से रेलवे को हर गाड़ी पर 18 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं एक दिन में करीब 36 लाख रुपए का चूना लग रहा है। रेलवे से जुड़े लोगों की मानें तो मजबूरी की वजह से कैंसिल की जाने वाली गाडि़यों में 4 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स सफर करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा तादाद जनरल क्लास पैसेंजर्स की होती है। इनसे डेली करीब 18 लाख रुपए की आमदनी होती है, जो ट्रेन कैंसिल होने की वजह से नहीं हो पा रही है।
ट्रेंस कैंसिल होने का सिलसिला जारी
25 जून
1. 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
2. 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस
3. 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
4. 12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस
5. 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस
6. 12792 पटना-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
26 जून
1. 11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
2. 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
3. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
4. 11061 एलटीटी-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
5. 12534 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस
6. 15102 मुम्बई सीएसटी-छपरा एक्सप्रेस
7. 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
27 जून
1. 02597 गोरखपुर-मुम्बई सीएसटी स्पेशल
2. 11016 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
3. 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस
4. 12533 लखनऊ-मुम्बई सीएसटी एक्सप्रेस
5. 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस
6. 09051 सूरत-छपरा स्पेशल
7. 11015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
8. 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस
9. 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
10. 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
11. 16093 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस
12. 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस
28 जून -
1. 09052 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी
2. 12792 पटना-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
3. 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
4. 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
5. 02598 मुम्बई सीएसटी-गोरखपुर स्पेशल
6. 12534 मुम्बई सीएसटी-लखनऊ एक्सप्रेस
7. 12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस