गोरखपुर (ब्यूरो)।चेन्नई से गोरखपुर आ चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रॉयल 4 जुलाई (मंगलवार) को किया जाएगा। एनई रेलवे प्रशासन की तरफ से मंगलवार सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से लखनऊ तक के लिए ट्रेन रवाना होगी। बस्ती, मनकापुर, अयोध्या होते हुए सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। कुल 4 घंटे 15 मिनट का ट्रॉयल रन होगा। लखनऊ से मंगलवार शाम को 7.15 बजे रवाना होगी और रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। आवागमन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बस्ती, मनकापुर, अयोध्या रहेगा।
फेयर पर मंथन शुरू
बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक शनिवार दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर जंक्शन पर आई थी। वह लोको पिट में खड़ी है। रेक के गोरखपुर आ जाने के बाद से ही एनई रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुटा है। हालांकि, इस ट्रेन का फेयर अभी डिसाइड नहीं हो सका है, लेकिन रूट फेयर के लिए कार्मशियल डिपार्टमेंट की तरफ से मंथन शुरू कर दिया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक पहला रूट गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या)-प्रयागराज रखे जाने की बात कही जा रही है।
जोरों पर तैयारियां
रेलवे अधिकारियों की टीम प्लेटफार्म नंबर एक पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने से पहले तैयारियों में जुटी है। पीएम मोदी के सात जुलाई को गोरखपुर के संभावित कार्यक्रम के बीच यह भी तय हो गया है कि गोरखपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूर्वांचल के लोगों को बड़ा तोहफा देंगे। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे रवाना किए जाने की बात चल रही है।