गोरखपुर (ब्यूरो)। कई रास्तों को बदलकर लोग आवागमन कर सकेंगे। एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने बताया, सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगी।
यहां प्रतिबंधित रहेगी आवाजाही
- जामा मस्जिद से घंटाघर, शाहमारूफ।
- अलहदादपुर से घंटाघर की तरफ रायगंज होकर।
- नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर रोड।
- रेती चौराहा से घंटाघर तक।
- इलाहीबाग चौराहे से बहरामपुर बंधे तक होते हुए।
- बरफखाना से भारी वाहनों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। उनको लालडिग्गी बंधा की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- अलीनगर चौराहा से हजारीपुर जाने वाले व्हीकल को विजय चौराहा या तरंग टाकीज की ओर निकाला जाएगा।
- जटाशंकर से हजारीपुर की तरफ जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी।
- टीपी नगर तिराहा से नार्मल टैक्सी स्टैंड से तुर्कमानपुर, घंटाघर से घोष कंपनी की ओर जाने वाले व्हीकल प्रतिबंधित रहेंगे।
- हुमांयूपुर ओवरब्रिज, तरंग चौराहा से अलीनगर चौराहा की व्हीकल की इंट्री नहीं होगी।
- करमचंद चौराहा से बहरामपुर तक व्हीकल नहीं जा सकेंगे।
- गोरखनाथ ओवरब्रिज से रेलवे क्रासिंग के उत्तर गोरखनाथ की तरफ सभी प्रकार के व्हीकल पर रोक रहेगी।
- हुमांयूपुर ओवरब्रिज के उपर से सवारी गाड़ी को गोरखनाथ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले सभी वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मन्दिर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। उन्हें बरगदवा चौकी तिराहा से फर्टिलाइजर की तरफ तरफ मोड़ दिया जाएगा। उन वाहनों का प्रवेश शहर में खंजाची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज, मोहद्दीपुर होते हुए होगा।
- गोरखपुर महानगर से फरेन्दा की ओर जाने वाली सवारी मोटर गाडिय़ां और निजी बसें रेलवे स्टेशन सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाईपास पादरी बाजार चौराहा खजांची होकर बरगदवा के रास्ते जाएंगी।