- कलेक्ट्रेट में खड़ी गाडि़यां उठा ले गई पुलिस

- पर्चा दाखिला करने पहुंचे तो लगा दिया जाम

GORAKHPUR: कलेक्ट्रेट कैंपस में लग्जरी गाडि़यों वाले नेताजी की फजीहत हो गई। एसएसपी ऑफिस के सामने भीड़ बढ़ने पर जब क्रेन चली तो बड़े-बड़े रौबदार अपनी गाडि़यों को बचाते नजर आए। पुलिस ने सबकी गाडि़यां उठा लीं। इस कार्रवाई से थोड़ी देर तक कलेक्ट्रेट में अफरातफरी रही। इसके बाद एसएसपी ऑफिस के सामने ग्राउंड खाली हो गया। इस दौरान पुलिस ने गाडि़यों के शीशे पर लगी काली फिल्म भी उतरवा दी।

एसएसपी दफ्तर के सामने खड़ी की गाड़ी

कलेक्ट्रेट के मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में जिला पंचायत सदस्यों का पर्चा दाखिला चल रहा है। सोमवार को पर्चा जमा कराने वाले प्रत्याशी भीड़ जुटाकर पहुंचे। कैंपस में बनी पार्किंग में बाइक और फोर व्हीलर न खड़ी कर उन्होंने एसएसपी दफ्तर के सामने गाडि़यां खड़ी कर दी और पर्चा दाखिला कराने चले गए। भीड़ बढ़ने पर कैंपस ठसाठस हो गया। अव्यवस्था होने पर पुलिस ने कार्रवाई की।

क्रेन देखकर मचा हड़कंप, खाली हो गया कैंपस

दोपहर में करीब एक बजे पूरा कैंपस भर गया। बाइक और लग्जरी गाडि़यां खड़ी होने से लोगों को पैदल चलने में प्रॉब्लम होने लगी। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने अफसरों को सूचना दी। थोड़ी देर में सीओ कैंट कमल किशोर मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिस क्रेन लेकर गाडि़यां उठाने लगी। इससे नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। फोर्स देखकर वह कुछ नहीं बोल सके। एक दर्जन से अधिक बाइक उठाकर क्रेन यार्ड में ले गई। कार को उठाया तो थोड़ी देर में कैंपस खाली हो गया।

कैंपस के भीतर गाडि़यां ले जाने पर रोक है। इसके बावजूद प्रत्याशी, उनके समर्थक जबरन गाडि़यां लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे। कलेक्ट्रेट के भीतर गाड़ी खड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

- अशोक पांडेय, सीओ ट्रैफिक