- ट्रैफिक सुधार प्लान पर फिर रहा पानी

- जोन भर में पुलिस चला रही अभियान

GORAKHPUR: ट्रैफिक सुधार के लिए आईजी के सुझाए राह पर चलने में पुलिस परहेज कर रही है। आईजी के निर्देश पर रोजाना हो रही कार्रवाई में गोरखपुर पुलिस सिर्फ चालान काट रही है। दो दिनों के भीतर पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। इसके अलावा जीडीए की ओर से अभी तक कोई एफआईआर भी नहीं दर्ज कराई गई।

जीडीए को मिली पुलिस टीम

पब्लिक प्लेस पर बालू, गिट्टी की दुकान चलाने, सामान रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत पर आईजी को मिल रही थी। कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अफसरों ने पुलिस फोर्स की मांग की। समस्याओं को देखते हुए आईजी जोन ने एक एसआई, दो एचसीपी और चार कांस्टेबल की फोर्स मुहैया करा दी। बावजूद इसके जीडीए की टीम किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी।

न शुल्क वसूला, न किया गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, बाजारों में अतिक्रमण पर कार्रवाई में गोरखपुर पुलिस पीछे रह गई। मंगलवार तक आईजी जोन कार्यालय को उपलब्ध कराई गई सूचना में गोरखपुर पुलिस ने सिर्फ चालान काटा था। कार्रवाई में पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया। शमन शुल्क वसूलने में भी दिलचस्पी नहीं नजर आई। गोरखपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। दफा- 34 पुलिस एक्ट के तहत पुलिस ने दो दिनों के भीतर 29 लोगों का चालान किया। जबकि 414 लोगों के खिलाफ कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हरीराम शर्मा, आईजी जोन