- सड़क किनारे लगे हैं दुर्गा पंडाल, बाजारों में भी बढ़ी भीड़
GORAKHPUR: त्योहार के सीजन में शहर में लोगों की भीड़ बढ़ेगी तो इसके साथ ही जाम की समस्या भी बढ़ती जाएगी। प्रशासन की तरफ से भी कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं होने के कारण त्योहार तक जाम झेलना मजबूरी है। सड़क किनारे दुर्गा पंडाल के सजने और बाजारों में भीड़ बढ़ने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को शहर के कई चौराहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। शहर की सड़कों पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहार में भीड़ को देखते हुए रुट डायवर्जन का इंतजाम किया जा रहा है।
कई जगह वन वे सिस्टम
दशहरा और दीपावली करीब होने से मार्केट में रौनक बढ़ने लगी है। नवरात्रि के शुभ मौके पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। धीरे-धीरे बाजार में लोगों की आवक बढ़ती जाएगी। मेला के लिए मार्केट में फुटपाथ पर अतिरिक्त दुकानें लगने से ट्रैफिक सिकुड़ने लगा है। उधर कई जगहों पर सड़क किनारे दुर्गा पंडाल बनाए जाने से आधी सड़क पर आवागमन बंद हो गया है। चौराहों पर पंडाल होने से ट्रैफिक का प्रेशर बढ़ गया है। जिससे जाम से निजात के आसार नहीं दिख रहे।
चौराहों पर पंडाल
स्टेशन रोड, मोहद्दीपुर, असुरन, बेतियाहाता, आजाद चौक, गोरखनाथ सहित कई जगहों पर पंडाल बनाए गए हैं। इस वजह से सड़क पर एक ओर की लेन भी बंद हो जा रही है। जिससे वन वे रोड पर ट्रैफिक का लोड बढ़ जा रहा है।
शहर में निकलें तो बरतें सावधानी
- भीड़ वाली जगहों पर फोर व्हीलर लेकर न जाएं।
- पार्किग के लिए निर्धारित जगह पर अपने वाहन खड़े करें।
- शहर में वन वे ट्रैफिक वाले रास्तों पर उसी हिसाब से चलें।
- चौराहों पर ट्रैफिक थमने पर धैर्य पूर्वक इंतजार करें।
- किसी भी जगह पर रांग साइड से निकलने की कोशिश न करें।
- घंटाघर, अलीनगर, बक्शीपुर जैसे जगहों पर पैदल ही मार्केट करने निकलें।
- रुट डायवर्जन पर अमल करें। बदले हुए रास्ते से ही चलें।
वर्जन
त्योहारी सीजन को देखते हुए पूरी तैयारी की गई है। सप्तमी से रात के समय शहर में बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। भीड़ वाले इलाकों में रूट डायवर्ट किया जाएगा।
- बीएन गुप्ता, टीएसआई