- ट्रैफिक पुलिस की गोष्ठी में सुझाए उपाय

- बसों, टेंपो के संचलन पर पड़ेगा असर

GORAKHPUR: त्योहारों को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया जाएगा। सिटी के भीतर लोगों को प्रॉब्लम न हो। इसके लिए रविवार को पुलिस लाइन में मंथन हुआ। एडीएम सिटी की अगुवाई में ट्रैफिक इंतजाम को लेकर विभिन्न संगठनों की राय मांगी गई। लोगों की सलाह पर अमल करने का आश्वासन अफसरों ने दिया।

पांच दिन बदला रहेगा शहर का यातायात

दशहरा और मोहर्रम एक साथ पड़ने से सिटी में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। मार्केट में उमड़ने वाली भीड़ से यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। रविवार को व्यापारी, टेंपो एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टर, बस यूनियन सहित कई संगठन के लोगों को बुलाया गया। लोगों से राय मांगी गई कि त्योहारों पर ट्रैफिक कैसे चलाया जाए। लोगों ने इस मुद्दे पर जमकर बहस की। निर्णय लिया गया कि त्योहार में पांच दिनों तक ट्रैफिक बदला जाए। त्योहार के तीन दिन पहले और दो दिन बाद तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्हीकल प्रतिबंधित किए जाए। बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी बीएन सिंह ने की। एसपी ट्रैफिक श्री प्रकाश, सीओ ट्रैफिक अशोक पांडेय सहित कई पुलिस और प्रशासन के अफसर मौजूद रहे।

त्योहार में यह होंगे उपाय

- बस अड्डों पर किसी प्राइवेट बस का आवागमन नहीं होगा

- पांडेय पेट्रोल पंप और पैडलेगंज के पास बसे खड़ी की जाएंगी

- गोरखनाथ की ओर से कोई बस धर्मशाला बाजार की तरफ नहीं आएगी।

- मंडी में सामान उतारने वाले व्हीकल के बाहर निकलने का समय निर्धारित होगा

- टेंपो के लिए अलग-अलग रूट तय करके पार्किंग की जगह तय होगी

- वनवे रूट का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

त्योहार में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक रखने के लिए गोष्ठी बुलाई गई थी। कई संगठन के लोगों की मौजूदगी में ट्रैफिक संचलन को लेकर चर्चा की गई। मोहर्रम और दशहरे में पांच दिन ट्रैफिक बदला रहेगा।

अशोक पांडेय, सीओ ट्रैफिक