- सोशल मीडिया पर अलर्ट कर रही ट्रैफिक पुलिस
- पार्किंग के लिए डीएम, एसएसपी ने किया मंथन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया कदम उठाया है। सोशल मीडिया के सहारे टै्रफिक पुलिस गोरखपुराइट्स को अलर्ट करके जाम की सूचना दे रही है। प्लान सक्सेस होने पर रेडियो के सहारे जाम लगने की सूचनाएं पुलिस फ्लैश करेगी। सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी डीएम खुद करेंगे। पार्किंग स्थलों पर सुविधाएं बहाल करने की तैयारी शुरू हो गई है। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी सर्विलांस से पार्किंग स्थलों की निगरानी की जाएगी।
व्हाट्सएप और फेसबुक से कर रही आगाह
सिटी में रोजाना जाम लगने से गोरखपुराइट्स परेशान होते हैं। जाम लगने की सूचना न मिलने से लोग एक ही रास्ते पर चलते रहते हैं। ऐसे में व्हीकल की भीड़ बढ़ जाती है। गलियों और सकरे रास्तों से निकलने के फेर में लोग चारों तरफ जाम लग जाता है। सूचना मिलने पर पुलिस जाम हटाने पहुंचती है। कभी-कभी अफसरों को भी जाम हटाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने उपाय खोज लिया है। व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए पुलिस लोगों को आगाह कर रही है। एसएसपी ने कहा फ्यूचर में रेडियो की मदद लेकर सूचनाएं फ्लैश करने की कवायद चल रही है।
पार्किग को लेकर डीएम हुए संजीदा
सिटी में पार्किंग की व्यवस्था सुधारने में जीएमसी अफसर नाकाम हैं। जीएमसी की लापरवाही से डीएम रंजन कुमार काफी नाराज हैं। डीएम ने पार्किंग की जगहों का इंस्पेक्शन करके व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है। पार्किग स्थलों का टेंडर कराकर सारा इंतजाम ठेकेदारों के हाथ में दे दी जाएगी। न्यूनतम चार्ज लेकर ठेकेदार गोरखपुराइट्स की व्हीकल पार्क कराएंगे। पार्किंग को लेकर संजीदा हुए डीएम ने एसएसपी प्रदीप कुमार से बात करके प्लान तैयार किया है। एसएसपी ने कहा पार्किंग वाली जगहों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा।
ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के सहारे ट्रैफिक पुलिस लोगों को अलर्ट कर रही है। फ्यूचर में इसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा।
प्रदीप कुमार, एसएसपी
सिटी में पार्किंग का इंतजाम दुरुस्त किया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद इधर उधर व्हीकल खड़ी करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
रंजन कुमार, डीएम