- मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स में डॉरमेट्री, कैंटीन के साथ कई और फैसिलिटी भी रहेगी मौजूद
- नेपाल से आने वाले पैसेंजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा
- 1.75 करोड़ की लागत से बना है मल्टी फंक्शन कॉम्प्लेक्स
GORAKHPUR : बड़ी तादाद में टूरिस्ट स्पॉट होने के बाद भी गोरखपुर और आसपास के एरियाज में टूरिस्ट का टोटा रहता है। टूरिस्ट आते तो हैं, लेकिन ठहरने और खाने-पीने की बेहतर फैसिलिटी न होने की वजह वे यहां टिक नहीं पाते। इस ड्रॉ बैक की वजह से हमेशा ही यह शहर पिछड़ा ही रहा है। मगर फ्यूचर में अब ऐसा नहीं होगा। यहां पर टूरिस्ट आएंगे भी और उनके कदम भी यहां कई दिनों तक जमे रहेंगे। टूरिस्ट के कदम यहां पर जमाए रखने के लिए रेलवे ने पहल की है। अब उनकी फैसिलिटी के लिए मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स की नींव रखी जा रही है। जिसमें टूरिस्ट को बेहतर फैसिलिटी मुहैया कराई जाएगी।
नेपाल आने-जाने वालों को मिलेगी राहत
रेलवे की ओर से बनाए जा रहे मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का फायदा सीधे टूरिस्ट को होगा। देश के किसी भी कोने से आने वाले टूरिस्ट, जो सिर्फ दिन भर के लिए नेपाल जाना चाहते हैं, उन्हें इस कॉम्प्लेक्स का काफी फायदा मिलेगा। वहीं नेपाल की तरफ से आने वाले टूरिस्ट को इससे काफी राहत मिलेगी। वह इसिलए कि यहां से कुशीनगर, संतकबीरनगर काफी नजदीक है, वहीं गोरखनाथ मंदिर और गीताप्रेस को देखने के लिए बड़ी तादाद में टूरिस्ट यहां पर आते हैं।
वेल फर्निष्ड रूम के साथ काफी कुछ
रेलवे की ओर से बढ़नी स्टेशन पर बनाए जा रहे इस मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स में वेल फर्निष्ड रूम तो मिलेगा ही, साथ ही रेलवे पैसेंजर्स को और भी कई फैसिलिटी प्रोवाइड कराएगा। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में वेल फर्निष्ड और मेंटेन रूम्स के साथ खाने-पीने के हाई क्वालिटी फूड्स अवेलबल होंगे, वहीं इसमें डारमेट्री की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
क्.7भ् करोड़ की लागत से बनेगा कॉम्प्लेक्स
इस कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए रेलवे ने काफी बड़े बजट का प्रवधान किया गया है। रेलवे इस कॉम्प्लेक्स को बनाने में पूरे क्.7भ् करोड़ रुपए खर्च करेगा। जिससे पैसेंजर्स को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके। साथ ही सिटी और आसपास के एरिया में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल सके। इस कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास संडे को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे। इस दौरान होने वाले प्रोग्राम की अध्यक्षता डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल करेंगे।