गोरखपुर (ब्यूरो)।न्यू ईयर के मौके पर नौका विहार, गोरखनाथ मंदिर, चिडिय़ाघर में उमडऩे वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी सख्ती की व्यवस्था की जाएगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट की माने तो कोविड पेंडमिक में जहां टूरिस्ट्स का फुट फाल कम रहा, लेकिन इस बार फिर से उनके भीड़ उमडऩे की पूरी उम्मीद है।
कोविड के बाद कम हो गई थी टूरिस्ट की संख्या
बता दें, गोरखपुर में टूरिस्ट स्पॉट के रुप में इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बनाता जा रहा है। यही वजह है कि 2017, 2018 व 2019 में इंडियन और फॉरेन टूरिस्ट के आने की संख्या प्रति वर्ष बढ़ती गई। 2020 व 2021 के कोविड पेंडमिक की वजह से संख्या में कमी आई, लेकिन टूरिज्म यह मान रहा है कि इस वर्ष जब कोविड बिल्कुल खत्म हो चुका है, ऐसे में 2022 में इनकी संख्या बढ़ेगी। इसकी संख्या भी बहुत जल्द टूरिज्म डिपार्टमेंट जारी करने वाला है।
नौका विहार की बोटिंग और चिडिय़ाघर होगा खास
रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर रविंद्र मिश्रा ने बताया कि सबसे ज्यादा इस वर्ष आने वाले टूरिस्ट के लिए सबसे खास जगह होगा जेटी प्वाइट जहां पर उन्हें बहुत कुछ खास देखने को मिलेगा। बोटिंग, लाइट एंड साउंड सिस्टम, मनोरंजन के साधन देखने को मिलेंगे। वहीं चिडिय़ाघर भी इस बार उनके लिए खास होगा, क्योंकि कोविड के बाद चिडिय़ाघर का शुभारंभ हुआ।
प्रशासन करेगा सख्ती
वहीं क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर होने वाली पार्टियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन भी मन बना लिया है। क्योंकि शासन का आदेश है कि बिना परमिशन के अगर कोई भी होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी सेलिब्रेट होती है और उसका परमिशन नहीं लिया गया है तो आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बड़े क्लब और होटल की तरफ से एडीएम सिटी आफिस में परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र भी आने लगे हैैं।
सन - इंडियन - फॉरेन - कुल
2017 - 2405705 - 36249 - 24,41,954
2018 - 2753546 - 38715 - 27,92,261
2019 - 3009033 - 42010 - 30,51,043
2020 - 1468390 - 8909 - 14,77,299
2021 - 684095 - 1378 - 6,85,473