- दीक्षांत समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए रजिस्ट्रार ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दिए निर्देश
- डिसिप्लीन के साथ-साथ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेंगे पुलिसकर्मी
GORKHPUR: डीडीयूजीयू में दीक्षांत समारोह सप्ताह का आगाज हो चुका है। हर दिन विभिन्न प्रकार के टॉपिक्स पर सेमिनार के आयोजन किये जा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। वहीं समारोह में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए डीडीयूजीयू के मेन गेट से लगाए कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रार की तरफ से प्रॉक्टोरियल बोर्ड को निर्देश भी जारी किया गया है।
लॉ एंड ऑर्डर करेंगे मेंटेंन
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रजिस्ट्रार ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स कैंपस के भीतर डिसिप्लीन को मेंटेंन करेंगे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मदद से कैंपस में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेंन कराएंगे। चीफ प्रॉक्टर एससी पाण्डेय ने बताया कि कैंपस में किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सभी ख्म् मेंबर्स एक्टिव हैं।
अगले दिन तक रहेगी फोर्स
यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी अवधेश उपाध्याय ने बताया कि दीक्षांत समारोह वीक के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगा ली गई है। कैंपस में किसी प्रकार की कोई अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दीक्षांत समारोह के अगले दिन तक कैंपस और मेन गेट पर भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती रहेगी। इस मौके पर जो भी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स आएंगे उनको प्रॉपर चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी।
दीक्षांत समारोह के मद्देनजर सिक्योरिटी की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा फोर्स की तैनाती के लिए भी लेटर जारी किया गया है।
अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू