गोरखपुर (ब्यूरो).प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान बतौर चीफ गेस्ट एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे, आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही, फिजिक्स वल्लाह के राजकुमार, डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के रीजनल हेड नितेश रस्तोगी, ऐश्प्रा ग्रुप से सौमित्र सराफ, कैटलिस्ट से रजनीश त्रिपाठी, दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मार्केटिंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार ने एसएसपी, सीएमओ के साथ अजय शाही और राजकुमार को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने नितेश रस्तोगी, सौमित्र सराफ और रजनीश त्रिपाठी को तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया। इसके बाद शुरू हुआ अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन का सिलसिला। करीब 2.30 घंटे से ज्यादा चले इस प्रोग्राम में यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया।
सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मान
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस इवेंट में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें रजिस्ट्रेशन की मेरिट के बेसिस पर टॉपर्स को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, सीएमओ डॉ। आशुतोष दुबे के साथ मौजूद गेस्ट ने स्टूडेंट्स को मेडल, सर्टिफिकेट देकर सम्मनित किया। इसके बाद ग्रुप में फोटो सेशन भी हुआ, जिसमें स्कूल वाइज स्टूडेंट्स की फोटोग्राफ क्लिक की गई। होनहारों का जोश देखते ही बन रहा था।
इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट
आरपीएम एकेडमी, सिविल लाइंस
आरपीएम एकेडमी, ग्रीन सिटी
आरपीएम एकेडमी, रुस्तमपुर
आरपीएम एकेडमी, कौड़ीराम
कैटलिस्ट हाइब्रिड स्कूल
सेंट पॉल्स स्कूल
जेपी एजुकेशन एकेडमी
आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल
उर्मिल यूनिक सेंट्रल एकेडमी
रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, तारामंडल
कुसुम इंटर कॉलेज कॉलेज, उनवल
जी। सिंह इंटर कॉलेज, सोनबरसा
स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल, बरगदवां
स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल
आर्मी पब्लिक स्कूल
जेनिथ कॉन्वेंट स्कूल
सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज
संस्कृति पब्लिक स्कूल
एमपी गल्र्स इंटर कॉलेज
कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज
सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल
केंद्रीय विद्यालय
सेंट्रल एकेडमी
लिटिल फ्लावर स्कूल
स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज
एसबीएन पब्लिक स्कूल
हार्ड वर्क का कोई शॉर्ट कट नहीं होता: एसएसपी
एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, हार्ड वर्क का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। इसलिए कभी भी मेहनत से भागने की जरूरत नहीं है, जिसको हम मंजिल मानते हैं। वो इंपॉटेंट होता है। उस मंजिल तक पहुंचने के लिए हम दिन रात मेहनत करते हैं। जब हमे मंजिल मिल जाती है तब हमे ये दिन स्ट्रगल वाले बहुत याद आते हैं। आपको ये समझना होगा कि आप अकेले स्ट्रगल नहीं कर रहे हैं, हर कोई कर रहा है। ये सोचकर जब आप आगे बढ़ेंगे तब कभी परेशान नहीं होंगे। पढ़ाई का ये समय अच्छा भविष्य बनाने का भी है साथ ही अच्छा नागरिक बनने का भी यही गोल्डेन समय है। अपनी प्रोग्रेस के साथ ही इस देश की उन्नति को भी आपको आगे बढ़ाना है। डॉक्टर इंजीनियर का क्रेज है ये सोचकर नहीं बल्कि, आप जिसमे इंट्रेस्ट रखते हैं उसमें भविष्य बनाने की जरूरत है। आज इंटरनेट पर हर तरह की नॉलेज अवेलेबल है। इसका हमे सार्थक यूज करना चाहिए।