गोरखपुर (ब्यूरो)।फुटकर में यह टमाटर 250-300 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। जबकि उपनगरीय में टमाटर का रेट 300 रुपए प्रति केजी तक पहुंच गया है। गोरखपुर में दो ब्रांड के स्टोर हैं, जिसमें मार्केट से कुछ सस्ती सब्जी मिल रही है। जहां मार्केट में अदरक 350-360 रुपए प्रति किलो बिक रह है। वहीं, स्टोर में 309 रुपए में अवेलबल है। ऐसे ही नींबू, भिंडी, परवल, हरा मिर्च, शिमला मिर्च, कुंदरू और करैला सहित सभी सब्जी के रेट मार्केट से 10-30 परसेंट तक कम है। इसलिए गोरखपुराट्स स्टोर से सब्जी खरीदना पसंद कर रहे हैं।
एक नजर में सब्जी के रेट
आइटम स्टोर मार्केट
टमाटर 199 250-300
अदरक 309 350-360
करैला 59 80-90
शिमला मिर्च 199 250-260
भिंडी 50 80
परवल 49 80
हरा मिर्च 112 180
(नोट: सब्जियों के रेट रुपए प्रति किलोग्राम में हैं.)
गोरखपुर आसपास एरिया में टमाटर के रेट
एरिया फुटकर रेट
सहजनवां 180
घघसरा बाजार 200
उरुवा 140
धुरियापार 240
चौमुखा बाजार 240
गोला बाजार 300
सरहरी 240
चौरीचौरा 200
सिकरीगंज 200
कुईं बाजार 280
पिपराइच उपनगर 200
हरपुर बुदहट 200
कटसहरा 200
पिपरौली बाजार 280
हर 10 किलोमीटर पर भाव चेंज
गोरखपुर के तहसील के बाजारों में टमाटर का रेट देखा जाए तो हर 10 किलोमीटर पर भाव चेंज मिल रहा है। सहजनवां से घघसरा में 10 किलोमीटर की दूरी है। सहजनवां में 180 तो घघसरा में टमाटर 200 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं, उरुवां और धुरियापार में 100 रुपए किलो का अंतर देखने को मिला। वहीं, कुई और सिकरीगंज में 80 रुपए का अंतर रहा।
किलो छोड़ पाव में ले रहे टमाटर
महंगाई के चलते गोरखपुराइट्स अब पाव में टमाटर खरीद रहे हैं। महेवा थोक मंडी में कर्नाटक का टमाटर 160 से 170 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, नेपाल के टमाटर की आवक भी कम हो गई है। जहां पहले नेपाल से आने वाले टमाटर ने कीमतों में बैलेंस बनाकर रखा था, लेकिन अब नेपाल के टमाटर की आवक कम होने से कीमतों में भारी तेजी आई है।
यहां से आता है गोरखपुर में टमाटर
- नेपाल
- कर्नाटक
- आसपास एरिया के किसान
- बेंगलुरू
महंगाई सब जगह है, लेकिन हमें स्टोर में अच्छा लगता है शॉपिंग करना। यहां पर छूट मिलती है और मार्केट से कुछ सस्ता भी है।
हरिराम, कस्टमर
टमाटर सिर्फ महंगा नहीं है। सभी सब्जियां महंगी हैं। स्टोर में सस्ता मिलता है, लेकिन कई दिन का रहता है। ताजी नहीं रहता। इसलिए मार्केट से हम खरीदते हंै।
नीलम, कस्टमर