- रोजेदारों की सहूलियत के लिए एक हफ्ते से लेकर 28 दिनों तक कुरआन मुकम्मल करने की तैयारी
GORAKHPUR : फ्राइडे से रोजेदारों के सब्र का इम्तेहान शुरू हो जाएगा। 19 जून से शुरू होने वाले रोजे के एक दिन पहले यानि 18 जून से बाद नमाज इशां से तरावीह में कलाम पाक पढ़ा जाएगा। इसके लिए गोरखपुर की मस्जिदों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाफिजे कुरआन ने अपनी मश्क शुरू कर दी है, वहीं मस्जिद इंतजामियां के लोगों ने भी तरावीह के दिन तय कर दिए हैं। मस्जिदों के मुताबिक अलग-अलग जगह पर तरावीह में एक हफ्ते से लेकर 28 दिनों में कुरआन मुकम्मल किया जाएगा।
7 दिन में मुकम्मल होगा कुरआन
दीवान बाजार स्थित दारुल उलूम हुसैनिया के प्रबंधक हाजी तहव्वर हुसैन ने बताया कि दीवान बाजार स्थित उनके मदरसे में एक हफ्ते में मुकम्मल कुरआन सुनाया जाएगा। वहीं मस्जिदे अक्सा, शहीबाबाद में 10 दिन, गोलघर में 10, मुसाफिर खाना, रेलवे स्टेशन में 10, मस्जिद कादरिया नखास में 15, मदीना मस्जिद रेती चौक में 15, गौसिया मस्जिद छोटेकाजीपुर में 21, मस्जिद उंचवा में 25, जामा मस्जिद में 27 और जन्नती मस्जिद इस्माइलपुर में 28 दिनों में कुरआन पाक मुकम्मल किया जाएगा।