- सिटी के दुर्गा मंदिरों में की गई हैं खास तैयारियां
GORAKHPUR: चैत्र रामनवमी के महापर्व पर सिटी के दुर्गा मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं। बुधवार को सुबह से ही मां दुर्गा के भक्तगण मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगेंगे। मंदिर के पुजारियों की मानें तो नवरात्रि के पहले दिन और आखिरी दिन काफी भीड़ होती है, इसलिए इस दिन के लिए खास प्रबंध रहता है।
29 मार्च से 5 अप्रैल तक होगी नवरात्रि
चैत्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नव संवतसर आरंभ होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह 2017 ई। में 29 मार्च दिन बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। हिंदुओं के लिए यह अत्यंत पवित्र तिथि है। इसी तिथि से पितामह ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण प्रारंभ किया था। पंडित शरद चंद्र मिश्रा बताते हैं कि प्रथम दिन 29 मार्च को शैलपुत्री व ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। इस बार नवरात्रि आठ दिन की है। पहला दिन 29 मार्च को वहीं महाअष्टमी 4 अप्रैल को है। उन्होंने बताया कि नौ दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु 5 अप्रैल तक व्रत रखेंगे।
---------
कलश स्थापना के लिए इन सामानों की होती है जरूरत
सप्तमृतिका, सप्तधान, सर्व औषधि, पंच रत्न, पंच बल्व, सुपारी, नारियल, लाल वस्त्र, मिट्टी या चांदी पीतल का घड़ा, गंगाजल, तीर्थ जल, पूजन सामग्री (अक्षत, फूल, दूब, गाय का दूध, घी, मधु, मीठा) अगरबत्ती, माचिस, कपूर, अबीर का गुलाल, रोली, इत्र, पेड़ा, फल, लवंग, इलायची आदि
-----------
कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त
प्रथम पहर का मुहूर्त - सुबह 5.53 से 6.32 बजे तक
द्वितीय पहर का मुहूर्त - सुबह 11.35 से दोपहर 12.25 बजे तक
तृतीय पहर का मुहूर्त - सुबह 5.53 से शाम 4.03 बजे तक
(तीन मुहूर्त में हो सकती है कलश स्थापना)
यहां है खास तैयारी
- दुर्गा मंदिर, गोरखनाथ मंदिर परिसर
- काली मंदिर, गोलघर
- काली मंदिर, दाउदपुर
- दुर्गा मंदिर, सर्वोदय नगर
- दुर्गा मंदिर, आर्य नगर
- बुढि़या माई मंदिर, कुसम्ही
- तरकुलहा देवी मंदिर, फुटहवां बाजार
----------------
बॉक्स
सज गया है बाजार
नवरात्रि में मां की पूजा में काम आने ावाली वस्तुओं के सामानों से बाजार सज गया है। मां दुर्गा के पूजन के लिए पीतल की थाली से लगाए चुनरी, डलिया और श्रृंगार के सामान का बाजार सजकर तैयार हो गया है। श्रद्धालु भी सुबह-सुबह पूजा अर्चना के लिए पहले ही खरीदारी कर लिए हैं। देर शाम तक दुर्गा मंदिरों के आसपास सजी दुकानों से लोग खरीदारी करते हुए नजर आए।