गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर मंडल की बात करें तो यहां विभिन्न योजनाओं में इस फाइनेंशियल इयर के चार माह में 6 करोड़ 37 लाख 36 हजार रुपए की धनराशि बांटी जा चुकी है। गोरखपुर मंडल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार माह में (अप्रैल से जुलाई तक) बैंकों द्वारा 256 आवेदकों को लोन स्वीकृत किया गया। इनमें से 129 आवेदकों को 4 करोड़ 84 लाख 55 हजार रुपए की लोन धनराशि वितरित कर दी गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख तथा सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये तक का अनुदान आधारित लोन लिया जा सकता है।
युवा स्वरोजगार योजना में 94 आवेदन
सीएम युवा स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों ने 94 आवेदकों का ऋण स्वीकृत कर 40 आवेदकों को एक करोड़ 7 लाख 88 हजार रुपये की धनराशि वितरित की है। सीएम युवा स्वरोजगार योजना में योगी सरकार 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में उद्यम लगाने के लिए अधिकतम 25 लाख तक तथा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये का ऋण देती है। गोरखपुर मंडल में ओडीपीडी वित्तपोषण सहायता योजना के तहत बैंकों द्वारा 53 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए। इनमें से 22 आवेदकों को 44 लाख 93 हजार रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है।
गोरखपुर मंडल में बंटे लोन
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना
जिला बैंकों से वितरित लोन
गोरखपुर 98.50
महराजगंज 88.65
देवरिया 143.85
कुशीनगर 153.55
सीएम युवा स्वरोजगार योजना
जिला बैंकों से वितरित लोन
गोरखपुर 16.25
महराजगंज 31.25
देवरिया 18.88
कुशीनगर 44.50
ओडीओपी वित्तपोषण सहायता योजना
जिला बैंकों से वितरित लोन
गोरखपुर 7.50
महराजगंज 19.13
देवरिया 10.30
कुशीनगर 8.00
(नोट : ऋण राशि लाख रुपये में है)